T20 World Cup 2024: भारतीय बॉलिंग अटैक को लेकर खासी चिंता, सनी गावस्कर ने दिया इस संतुलित अटैक का सुझाव

T20 World Cup 2024: मुख्य राउंड से पहले टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक को लेकर पंडितों के बीच खासी चिंता है.अब सनी का यह सुझाव कितना अहम है, यह आप जान लें

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
T20 World Cup 2024: पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर
नई दिल्ली:

भारत शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup2024) में अभियान की शुरुआत अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगा, लेकिन टूर्नामेंट से पहले ही जिन पहलुओं के लेकर खासी चिंता जताई जा रही है, वह भारतीय बॉलिंग अटैक है. और इसमें भी पेस बॉलिंग का पहलू. दरअसल शमी पहले ही चोटिल हो चुके थे, आईपीएल में सिराज की फॉर्म ने प्रबंधन को बहुत ज्यादा दुखी किया हुआ है. ऐसें चिंता की बात तो है. बहरहाल, महान दिग्गज गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम इंडिया को परफैक्ट बॉलिंग कॉम्बिनेशन का सुझाव दिया है. 

यह भी पढ़ें:

भारत-पाकिस्तान मेगा मैच की ये 4 सबसे बड़ी टक्कर हैं बहुत ही खास

जानें क्यों ललिद मोदी मैच को लेकर आईसीसी पर बरसे

इस टीम में भारत ने दो ऑलराउंडर हार्दिक और शिवम दुबे को टीम में चुना है. हालांकि, दोनों खासकर शिवम दुबे न के बराबर ही गेंदबाजी कर रहे हैं. सनी ने कहा कि बुमराह के साथ हार्दिक पांड्या का दूसरे पेसर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, गावस्कर ने प्रबंधन से तीन स्पिनरों को खिलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि संतुलित बॉलिंग अटैक विंडीज में बहुत ही अहम है. मेरी सलाह यह है की भारतीय प्रबंधन तीन स्पिनर और दो पेसरों का इस्तेमाल करे. हार्दिक का इस्तेमाल बतौर बैक-अप बॉलर के रूप में हो सकता है. 

एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में सनी बोले, "विंडीज में संतुलित बॉलिंग अटैक बहुत ही ज्यादा अहम है.ऐसे में भारत तीन स्पिनर और दो पेसरों के साथ जा सकता है. हार्दिक पांड्या बैक-अप बॉलर की भूमिका निभा सकते हैं. मुझे लगता है कि यह बॉलिंग अटैक में संतुलन लेकर आएएगा. पूर्व कप्तान ने कहा, "इस टीम में युवा और अनुभव का अच्छा-खासा मिश्रण है. रोहत के साथ विराट, सूर्या और बुमराह हैं, तो यशस्वी, पंत, और शिवम जैसे युवा खिलाड़ी भी हैं, जो टीम को मजबूती प्रदान करते हैं.  सेमीफाइनलिस्टों के बारे पूछने पर सनी बोले, "अंतिम चार की टीमों के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता क्योंकि मुझे सभी टीमें खासी संतुलित दिखाई पड़ रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistani Beggars: दुनिया भर के देशों से इस वजह से भगाए जा रहे हैं PAK के भिखारी | Khabron Ki Khabar