टीम इंडिया ने चंद ही दिनों में शुरू हो रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया ने बुधवार को अपने अभ्यास का आगाज कर दिया है. और इसी के साथ ही करोड़ों भारतीय फैंस का फोकस भी अब बांग्लादेश के साथ 1 जून को न्यूयार्क में खेले जाने वाले इकलौते वॉर्म-अप मैच पर हो चला है. वॉर्म-अप मैच के बाद भारत मुख्य राउंड में अपना पहला मुकाबला 1 जून को ऑयरलैंड के खिलाफ खेलेगा. और टीम रोहित के सभी ग्रुप मैच भारतीय समयानुसार रात्रि आठ बजे शुरू होंगे. टीम इंडिया के मैच और बाकी तमाम पहलुओं को लेकर आपके मन में कई सवाल चल रहे होंगे. चलिए आप सभी पहलुओं पर गौर फरमा लीजिए टीम इंडिया और उसके ग्रुप स्टेज तक के शेड्यूल पर.
यह है विश्व कप की भारतीय टीम:
1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान) 3. यशस्वी जायसवाल 4. विराट कोहली 5. सूर्यकुमार यादव 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 7. संजू सैसमन (विकेटकीपर) 8. शिवम दुबे 9. रवींद्र जडेजा 10. अक्षर पटेल 11. कुलदीप यादव 12. युजवेंद्र चहल 13. अर्शदीप सिंह 14. जसप्रीत बुमराह 15. मोहम्मद सिराज
भारत का ग्रुप (ग्रुप A) और मैच: पाकिस्तान, अमेरिका, आयरलैंड, कनाडा
1. 1 जून: बनाम बांग्लादेश, न्यूयार्क (रात 8 बजे, वॉर्म-अप)
2. 5 जून: बनाम आयरलैंड, न्यूयार्क (रात 8 बजे, ग्रुप मैच)
3. 9 जून: बनाम पाकिस्तान, न्यूयार्क (रात 8 बजे)
4. 12 जून: बनाम अमेरिका (न्यूयार्क, 8 बजे)
5. 15 जून: बनाम कनाडा, (फ्लोरिडा, 8 बजे)