T20 World Cup 2024: "इस भारतीय टीम ने खासा...", ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान ने टीम रोहित को लेकर कह दी यह बड़ी बात

माइकल क्लार्क ने साफ-साफ वह वजह बता दी है कि क्यों टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा क्यों बन गई है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

भारतीय दिन के हिसाब से दो जून को शुरू होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत की तारीफ में बहुत बड़ी बात कह दी है. क्लार्क ने भविष्यवाणी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत को सबसे बड़ा खतरा करार दिया है. वैसे दोनों देशों के बीच हालिया समय में कड़ी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिली है और दोनों देश दो फाइनलों में एक-दूसरे से टकराए हैं. पहले दोनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल में भिड़े, तो दूसरी मुलाकात पिछले साल भारत में विश्व कप में हुई. हालांकि, दोनों ही मौकों पर भारत को हार का मुंह देखना पड़ा.

ईएसपीएन पर एक कार्यक्रम में क्लार्क ने कहा कि अगर आप इस विश्व कप के दावेदारों की ओर देखते हैं, तो यह भारत होने जा रहा है. इसकी वजह है कि उसके खिलाड़ियों ने बहुत क्रिकेट खेली है और उनकी तैयारी असाधारण है.उन्होंने कहा कि यह सही है कि अमेरिका और विंडीज में हालात भारत से अलग हैं, लेकिन फिर भी इसके बावूद  कई समानताए हैं, जिससे टीम रोहित इससे अभ्यस्त हो जाएगी.

क्लार्क ने आगे टीम इंडिया में स्पिनरों की भरमार पर कहा कि अमेरिका और विंडीज में टीम की सफलता में स्पिनरों की अहम भूमिका होने जा रही है. वहीं, पूर्व कप्तान ने यह भी कहा कि टूर्नामेंट से पहले क्रिकेट की कमी का होना कुछ खिलाड़ियों के लिए खासी मुश्किल पैदा कर सकता है. उन्होंने कहा कि दूसरी बात यह है कि इस चुनी हुई टीम के साथ भारत ने खासा जोखिम लिया है.  ऑस्ट्रेलिया में स्पिनरों पर निर्भर होना बहुत अलग बात है, तो वहीं मेरा मानना है कि विंडीज पिचों पर स्पिन गेंदबाजी और आप कैसे स्पिन खेलते हैं, यह सफलता में बड़ा कारक होने जा रहा है. 

Featured Video Of The Day
BJP First Candidate List: Bihar Elections के लिए बीजेपी की पहली सूची जारी | Sawaal India Ka