T20 World Cup 2024: "टूर्नामेंट की दो सर्वश्रेष्ठ टीमें ..." सौरव गांगुली की भविष्यवाणी, इन टीमों को बताया सबसे बेहतर

टी20 विश्व कप की शुरुआत में अब काफी कम समय बचा है और उससे पहले अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, इंग्लैंड, भारत, नेपाल, न्यूजीलैंड, ओमान, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर चुके हैं,

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sourav Ganguly: सौरव गांगुली ने चुनी टी20 विश्व कप की दो सर्वश्रेष्ठ टीमें

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया को दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के रूप में चुना है. टी20 विश्व कप की शुरुआत 2 जून से होनी है और कई दिग्गजों को मानना है कि यह हाल के समय का सबसे अप्रत्याशित आईसीसी इवेंट होगा क्योंकि इस बार टूर्नामेंट में 8 या 10 नहीं बल्कि 20 टीमें हिस्सा ले रही है. वहीं एक एक करके सभी बोर्ड टी20 विश्व कप के लिए अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर रहे हैं. टी20 विश्व कप के लिए सबसे पहले न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान किया था. टी20 विश्व कप के लिए आईसीसी ने सभी टीमों के ऐलान की तारीख 1 मई निर्धारित की थी, लेकिन अभी भी कुछ बोर्ड ने अलग-अलग कारणों से टीम का ऐलान नहीं किया है.

टी20 विश्व कप की शुरुआत में अब काफी कम समय बचा है और उससे पहले अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, इंग्लैंड, भारत, नेपाल, न्यूजीलैंड, ओमान, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर चुके हैं, जबकि बांग्लादेश, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड्स, पापुआ न्यू गिनी, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, युगांडा ने अभी तक अपनी टीमों का ऐलान नहीं किया है.

इंग्लैंड डिफेंडिंग टी20 चैंपियन है जबकि पाकिस्तान साल 2022 में टूर्नामेंट की उपविजेता रही थी, लेकिन सौरव गांगुली ने इन दो टीमों को नहीं चुना है. शुक्रवार रात एक कार्यक्रम के बाद सौरव गांगुली ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा,"भारत और ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट की दो सर्वश्रेष्ठ टीमें हैं. मुझे यकीन है कि वे अमेरिका और वेस्टइंडीज में असाधारण प्रदर्शन करेंगे." बता दें, भारत ने साल 2007 में हुए टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. उसके बाद से टीम इंडिया टी20 विश्व कप की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है.

Advertisement

बात अगर टी20 विश्व कप की करें तो इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट में कुल 55 मैच होंगे जो 9 अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे. इस बार टूर्नामेंट में सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है और सभी ग्रुप में पांच टीमें हैं. प्रत्येक ग्रुप से टॉप-दो टीमें सुपर आठ चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी. सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों को इसके बाद दो ग्रुप में बांटा जाएगा. वहीं सुपर-8 में दोनों ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: "आईसीसी आयोजन से इनकार करना उल्टा पड़ सकता है..." पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने भारत के दौरा नहीं करने पर दी 'चेतावनी'

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2024: "वह 70 फीसदी भारतीय हैं..." डेविड वॉर्नर को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के सुपरस्टार खिलाड़ी ने कही ये बात

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav ने BJP पर बोला हमला, कहा- 'महाकुंभ के आयोजन को बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया'
Topics mentioned in this article