T20 World Cup: ब्रायन लारा की भविष्यवाणी, टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचेगी ये 4 टीमें

Brian Lara on Team India: महान क्रिकेटर ब्रायन लारा का मानना है कि भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को अगले महीने अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप में सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने के लिए एक विशेष योजना की जरूरत होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Brian Lara Big Prediction: विश्व कप से पहले ब्रायन लारा ने टीम इंडिया को लेकर किया बड़ा दावा

महान क्रिकेटर ब्रायन लारा का मानना है कि भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को अगले महीने अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप में सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने के लिए एक विशेष योजना की जरूरत होगी. भारतीय टीम प्रबंधन ने खेल के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में अनुभवी विराट कोहली और रोहित शर्मा का समर्थन करना जारी रखा है और इस टीम में आठ ऐसे खिलाड़ी है जो 2022 टी20 विश्व कप का भी हिस्सा थे.

लारा ने स्टार स्पोटर्स द्वारा पीटीआई संपादकों से कराये गए संवाद में कहा,"जब आपके पास बहुत सारे दिग्गज खिलाड़ियों वाली टीम होती है, तो आप योजना भूल जाते हैं. आपको विश्वास रहता है कि ये दिग्गज अपना काम बखूबी कर सकते हैं. एक कोच के रूप में कभी-कभी आपके लिए सर विवियन रिचर्ड्स या विराट कोहली से यह कहते हुए संकोच हो सकता है कि आप उनसे क्या उम्मीद करते हैं."

Advertisement

भारतीय टीम के संयोजन के बारे में पूछे जाने पर लारा ने रिचर्ड्स की अगुवाई वाली बेहद अनुभवी वेस्टइंडीज टीम का उदाहरण दिया जो 1987 विश्व कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी थी. उन्होंने कहा,"टीम में खिलाड़ियों के चयन को लेकर अतीत में भी बहुत सारी टीमों को दुविधा की स्थिति का सामना करना पड़ा है. इसका एक अच्छा उदाहरण 1988 (1987) की वेस्टइंडीज की टीम है." उन्होंने कहा,"जाहिर तौर पर जब आपके पास इतने महान खिलाड़ी हों तो आप उस अनुभव को बनाये रखना चाहते हैं क्योंकि आपको लगता है कि वे ऐसा कर सकते हैं और इसमें कुछ भी गलत नहीं है."

Advertisement

लारा ने कहा कि भारतीय टीम में शामिल दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर द्रविड़ को योजना के मोर्चे पर पूरी तरह से तैयार रहना होगा. उन्होंने कहा,"आपके पास बहुत सारे रोमांचक युवा खिलाड़ी आ रहे हैं और आपके पास भी इस तरह की दुविधा है. भारत एक ऐसी टीम के साथ गया है जिसके पास अनुभव है. मेरी सलाह है और यह मेरी आलोचना नहीं है, यह मेरी सलाह है कि राहुल द्रविड़ सुनिश्चित करें कि वह योजना के मोर्चे पर तैयार रहे."

Advertisement

लारा इस बात से भी सहमत थे कि रिंकू सिंह खराब किसमत के कारण टीम में जगह बनाने से चूक गये. लारा ने हालांकि उम्मीद जतायी कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इस विश्व कप में काफी आगे तक जा सकती है. उन्होंने कहा,"यह टीम विश्व कप जीतने में सक्षम है. हां, यह एक ऐसी टीम है जिसमें अपरिहार्य कारणों से शायद कुछ युवा खिलाड़ी गायब हैं. मुझे अब भी विश्वास है कि अगर वे ठीक से योजना बनाएं तो भारत विश्व कप जीत सकता है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2024: यजुवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी, बनाया मेगा रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: IPL 2024: "आईपीएल पूरा करना है..." विश्व कप के लिए जसप्रीत बुमराह को दिया जाएगा आराम? कीरोन पोलार्ड ने दिया ये जवाब

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Results: किसकी होगी जीत? थोड़ी देर में Jharkhand में 'जनता का फैसला'
Topics mentioned in this article