T20 World Cup 2024: दूसरे सेमीफाइनल में नहीं होगा रिजर्व डे, बारिश के कारण रद्द हुआ मैच तो क्या होगा, कौन सी टीम पहुंचेगी फाइनल में

Playing conditions in T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए आईसीसी (ICC) ने कुछ ऐसे फैसले किए हैं जिसे जानकर फैन्स हैरान है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चाएं शुरु हो गई है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
T20 World Cup 2024:

Playing Conditions for T20 World Cup Semi Final: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) 2 जून से खेला जाएगा. फाइनल 29 जून को खेला जाने वाला है. टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए आईसीसी (ICC) ने कुछ ऐसे फैसले किए हैं जिसे जानकर फैन्स हैरान है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चाएं शुरु हो गई है. दरअसल, आईसीसी ने पहले समीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है लेकिन दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे न रखकर 250 मिनट का अतिरिक्त समय रखा है. जिससे मैच उसी दिन खत्म हो सके. क्योंकि दूसरे सेमीफाइनल के अगले ही दिन के बाद 29 जून को फाइनल मुकाबला होना है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार पहला सेमीफाइनल  26 जून को त्रिनिदाद में खेला जाएगा. वहां से समय के अनुसार मैच रात 8.30 बजे से शुरू होगा. इस मैच के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है लेकिन दूसरे सेमीफाइन के लिए 250 मिनट एक्स्ट्रा टाइम दिए हैं (यानी एक्स्ट्रा 4 घंटे). 27 जून 2024 को गयाना में दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा.. दूसरा सेमीफाइनल मैच स्थानीय समयानुसार के अनुसार दिन में शुरू होगा तो वहीं भारतीय समयानुसार रात 8:30 से शुरू होगा. 

Advertisement

बारिश होने पर मच सकता बवाल

दूसरे सेमीफाइनल मैच में यदि मैच के दौरान पूरे दिन बारिश होती है तो फिर बवाल मच सकता है. दूसरे सेमीफाइनल के लिए आईसीसी ने सिर्फ 250 मिनट अतिरिक्त समय दिया है. ऐसे में यदि बारिश के कारण मैच नहीं हो सका तो क्या होगा. दरअसल, फाइनल 29 जून को है. ऐसे में आईसीसी (ICC) ने दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है जिससे टीम दूसरे सेमीफाइनल के बाद 28 मई को यात्रा करके फाइनल खेलने के लिए अपने वेन्यू पर पहुंच सके. सोशल मीडिया पर फैन्स इस शेड्यूल को लेकर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं.  

Advertisement

बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाना है, दूसरे सेमीफाइनल को खेलने वाले खिलाड़ियों को बैक-टू-बैक मुकाबले खेलने होंगे. दूसरे सेमीफाइनल के लिए नई खेल परिस्थितियों के अनुसार, फाइनल में पहुंचने वाली टीम के लिए यात्रा करने के लिए केवल एक दिन होगा, जो 28 जून का होगा.

Advertisement

बारिश के कारण दूसरा सेमीफाइनल रद्द हुआ तो क्या होगा
अब अगर इन सबके बाद भी दूसरा सेमीफाइनल मैच बारिश की कारण रद्द हुआ तो ऐसे में प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को फायदा मिलेगा सुपर 8 में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी.

Advertisement

फाइनल के लिए रखा गया है रिजर्व डे
वहीं, 29 जून को होनो वाले फाइनस के लिए रिजर्व डे रखा गया है. फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस में भारत के समय के अनुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. फाइनस के लिए 30 जून को रिजर्व डे रखा गया है. 
 

ये भी पढ़े-  विवियन रिचर्ड्स ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया T20 World Cup 2024 का विजेता

ये भी पढ़े-  शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा धमाका कर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack | आतंकी पाक का क्या है इलाज़? क्या भारत-पाकिस्तान में जंग तय? | Ander Ki Baat