T20 World Cup 2023: अब ऑस्ट्रेलिया के सामने यह बचा है सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता, बहुत ही मुश्किल हो चले हैं हालात, गणित जान लें

Australia: कंगारुओं के लिए सेमीफाइल का टिकट यहां से बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो चला है. और अगर ऐसा हुआ, तो उसे एक खराब मैच ने प्रदर्शन ने फंसा दिया है

Advertisement
Read Time: 2 mins
Australia's semifinal scenario: ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल का पेंच फंसता दिख रहा है
नई दिल्ली:

Australia's tough road of Semi Final: जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में  सोमवार को टीम रोहित ने ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा मुकाबले में 24 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. जीत के लिए 206 रनों का पीछा करते हुए आधी पारी खत्म होने तक एक ऑस्ट्रेलिया की मैच पर अच्छी पकड़ बनी हुई थी, लेकिन जरुरते के समय भारतीय बॉलरों के उम्दा प्रदर्शन और उम्दा फील्डिंग ने टीम इंडिया को सेमीफाइल का टिकट दिला दिया. लेकिन भारत की इस जीत के बाद कंगारू टीम के प्राण जरूर हलक में अटक गए हैं. और यहां से जो तस्वीर बनी है, उसे देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत ही मुश्किल दिखाई पड़ रहा है.

यहां तक पकड़ दिख रही थी मैच पर

जिस समय पारी के 14वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का मैच पर कंट्रोल इस वजह से दिख रहा था क्योंकि उसके हाथ में विकेट थे. यहां से उसे जीतने के लिए 36 गेदों पर 70 रन की जरुरत थी. लेकिन 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर स्टोइनिस आउट हो गए, तो कुछ देर बाद ट्रैविस हेड के विकेट ने ऑस्ट्रेलिया को संकट में फंसा दिया. रन औसत यहां से बढ़ता गया. और अब ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए तस्वीर मुश्किल हो चली है.

अब तस्वीर हो चली है बहुत मुश्किल

और अब तस्वीर कंगारुओं के सामने यह है कि अगर आज अफगानिस्तान जीतता है, तो ऑस्ट्रेलिया मेगा इवेंट से बाहर हो जाएगी. और अगर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो न केवल बांग्लादेश को जीत दर्ज करनी होगी, ऑस्ट्रेलिया का भला करने या उसे सेमीफाइनल का टिकट दिलाने के लिए बांग्लादेश को 43 गेंद बाकी रहते मैच जीतना होगा.कुल मिलाकर कंगारुओं के सेमीफाइनल का पेंच फंसता हुआ दिखाई पड़ रहा है 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Hathras Stampede Breaking: Sikandra Rao के विधायक वीरेंद्र राणा ने NDTV को बताया अभी के मौजूदा हालात