T20 World Cup के लिए ब्रैड हॉग ने चुनी भारतीय प्लेइंग XI, शमी-सिराज को नहीं दी जगह- देखें पूरी टीम

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में यूएई में होने वाला है. इसके लिए सभी टीमों ने अभी से ही तैयारियां करना शुरू कर दी है. टी-20 वर्ल्ड कप के लिए एक बार फिर भारतीय टीम को प्रबल दावेदार माना जा रहा है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ब्रैड हॉग ने चुनी टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय प्लेइंग XI

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में यूएई में होने वाला है. इसके लिए सभी टीमों ने अभी से ही तैयारियां करना शुरू कर दी है. टी-20 वर्ल्ड कप के लिए एक बार फिर भारतीय टीम को प्रबल दावेदार माना जा रहा है. हालांकि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि कौन सी टीम इस खिताब को अपना बनाएगी. टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें अभी से भी अपने प्लेइंग इलेवन को लेकर रणनीति बना रही है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ब्रैड हॉग (Brad Hogg India XI For T20 World Cup) ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. हॉग ने खुद से चुनी भारतीय प्लेइंग इलेवन में शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज को बाहर रखा है. हॉग ने अपने यू-ट्यूब में भारतीय प्लेइंग इलेवन को चुनते वक्त कहा कि, टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को अटैक करने वाले खिलाड़ी चाहिए, ऐसे में मुझे लगता है कि कप्तान विराट कोहली को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए. 

हेटमायर ने क्रीज पर टहलते हुए स्टार्क पर लगाया ऐसा 'करिश्माई शॉट', गेंदबाज की हो गई बत्ती गुल- Video

ह़ॉग ने नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव को जगह दी है. ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज ने माना है कि यादव टी-20 फॉर्मेट में बेहतरीन खिला़ड़ी हैं और वो इस टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्मेंस कर सकते हैं. इसके अलावा ब्रैड हॉग ने नंबर 4 पर केएल राहुल को तो वहीं नंबर 5 विकेट ऋषभ पंत को चुना है. पंत को हॉग ने विकेटकीपर/बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह दी है. ऋषभ को चुनते वक्त हॉग ने कहा कि, पंत एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिसको मैच स्थिति के अनुसार उनकी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर किसी मैच में विकेट जल्दी गिर जाते हैं तो फिर उनको प्रमोट भी किया जा सकता. बतौर ऑलराउंडर हॉग ने हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की वकालत की है.

Advertisement

ENG v PAK: हसन अली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले एक मात्र खिलाड़ी बने

Advertisement

इसके अलावा हॉ़ग ने अपनी इस टीम में कुलदीप यादव को नहीं चुना है लेकिन युजवेंद्र चहल को अपनी टीम में शामिल किया है. हॉग का मानना है कि श्रीलंका के दौरे पर यदि कुलदीप अच्छा परफॉर्मेंस कर पाए तो ही उनका चयन टी-20 वर्ल्ड कप के लिए हो पाएगा. 

Advertisement

Add image caption here

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज ने तेज गेंदबाज के लिए भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर को पंसद किया है, हॉ़ग ने कहा कि स्विंग गेंदबाजों को टीम में चयन कर भारत तेज गेंदबाजी डिपार्टमें को मजबूत कर सकता है. बैड हॉग ने श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं दी है. 

Advertisement

T20 World Cup के लिए ब्रैड हॉग द्वारा चुनी गई भारतीय प्लेइगं XI
रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल

Featured Video Of The Day
Jagdeep Singh कौन हैं । एक दिन Salary 48 करोड़ । दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO