विवियन रिचर्ड्स ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया T20 World Cup 2024 का विजेता

Viv Richards predicted winner of T20 World Cup 2024: र्व दिग्गज विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) ने टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup winenr Prediction) को भविष्यवाणी की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
T20 World cup 2024 Winner Prediction

Viv Richards predicted winner of T20 World Cup 2024वेस्टइंडीज के महान बैटर पूर्व दिग्गज विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) ने टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup winenr Prediction) को लेकर बात की है.  पूर्व दिग्गज ने उस टीम के नाम लिया है तो टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत सकती है. बता दें कि जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है. वेस्टइंडीज की टीम दो बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रही है. ऐसे में अब इस बार क्या वेस्टइंडीज की टीम खिताब जीत सकती है. पाकिस्तानी वेबसाइट geosuper.tv/ पर बात करते हुए रिचर्ड्स ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर भविष्यवाणी की है. रिचर्ड्स ने माना है कि वेस्टइंडीज की टीम इस बार टी-2-0 वर्ल्ड कप का खिताब जीत सकती है.

ये भी पढ़े-  ब्रायन लारा की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया IPL 2024 का विजेता

ये भी पढ़े-  तेंदुलकर-जयसूर्या नहीं बल्कि यह बल्लेबाज था 90s में स्पिनरों के खिलाफ खेलने वाला सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, वसीम अकरम ने बताया

सर विव रिचर्ड्स ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर कहा, "भले ही मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज के पास इतनी अच्छी टीम है कि वह इस बार खिताब जीत सकती है.  हम उम्मीद कर रहे हैं कि वेस्टइंडीज अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे. यह याद रखना चाहिए कि वेस्टइंज टीम  काफी प्रतिभाओं से भरी हुई है. और, इस टी20 फॉर्मट में, वे किसी भी टीम को हरा सकती है.  हम बस उम्मीद कर रहे हैं कि खिलाड़ी फॉर्म में रहे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और जब तक वे ऐसा करते हैं, मुझे विश्वास है कि हम घरेलू मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप जीत सकते हैं."

बता दें कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की कप्तानी रोवमैन पॉवेल करने वाले हैं. टीम में आंद्रे रसेल जैसे दिग्गज को भी टीम में मौका मिला है. 

Advertisement

वेस्टइंडीज की टीम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए- रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप: (T20 World cup 2024 Group)

ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए 
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान 
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी 
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Thar Hit and Run: दबंगई की हद, बीच सड़क गार्ड पर चढ़ा दी थार, CCTV में कैद वारदात | Accident