T20 WC: स्कॉटलैंड विकेटकीपर ने लाइव मैच अपने गेंदबाज से ऐसा कहकर जीता भारतीय फैन्स का दिल, देखें Video

NZ vs SCO: न्यूजीलैंड ने सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) 93 के अर्धशतक की बदौलत बुधवार को यहां आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण ग्रुप दो मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 172 रन बनाये

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
स्कॉटलैंड के विकेटकीपर ने जीता भारतीय फैन्स का दिल

NZ vs SCO: न्यूजीलैंड ने सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) 93 के अर्धशतक की बदौलत बुधवार को यहां आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण ग्रुप दो मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 172 रन बनाये. गुप्टिल के अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 33 रन का योगदान दिया. स्कॉटलैंड के लिये ब्रैड व्हील और साफयान शरीफ ने दो दो विकेट झटके. मार्क वाट को एक विकेट मिला. मैच में जहां मार्टिन गुप्टिल ने अपनी आतिशी पारी से दिल जीता तो वहीं मैच में स्कॉटलैंड के विकेटकीपर मैथ्यू क्रॉस (Matthew Cross) ने कुछ ऐसा किया है जिसकी चर्चा आईसीसी (ICC) कर रहा है.  

T20 WC: नामीबिया गेंदबाज के लिए ऐसा कर बाबर आजम ने जीता दिल, ICC ने कहा- 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट'- Video

दरअसल कीवी टीम की पारी के दौरान  8वें ओवर में गेंदबाज़ क्रिस ग्रीव्स (Chris Greaves) गेंदबाजी करने को तैयार थे, तभी विकेटकीपर क्रॉस ने विकेट के पीछे से कहा, 'शाबाश, ग्रीवो पूरा इंडिया तुम्हारे साथ है'. स्टंप  माइक पर यह बात कैद कर ली गई. आईसीसी ने इसका वीडियो भी शेयर किय है. वीडियो शेयर कर आईसीसी ने कैप्शन में लिखा, '' यहां आपके पीछे पूरा भारत है' . यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

Advertisement
Advertisement

बता दें कि मार्टिन गुप्टिल ने 93 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के लगाए. भले ही गुप्टिल शतक से चूक गए लेकिन अपनी पारी से फैन्स का खूब मनोरंजन किया. गुप्टिल ने इस दौरान अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 3000 रन भी पूरे किए. वो टी-20 इंटरनेशनल पुरूष क्रिकेट में ऐसा करने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बने हैं.

Advertisement

IND vs AFG: मैच से पहले वसीम अकरम ने भारतीय टीम को दी सलाह, रोहित शर्मा को लेकर कह दी बड़ी बात

Advertisement

इसके साथ-साथ यह कीवी दिग्गज टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 150 छक्का जमाने वाला पहला बल्लेबाज बना है. टी-20 वर्ल्ड कप में गुप्टिल न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. गुप्टिल से ज्यादा सिर्फ रॉस टेलर ने लगाए हैं. टेलर के नाम 23 छक्के दर्ज हैं. 

VIDEO:  ​आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप : अब अफगानिस्तान से मत हार जाना

Featured Video Of The Day
Ambedkar Row: आंबेडकर के अपमान पर Devendra Fadnavis ने Rahul Gandhi को सुना दिया | NDTV India