T20 WC: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत का सफर खत्म हुआ तो वहीं रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का भी कोच के रूप में कार्यकाल समाप्त हो गया. रवि शास्त्री के बाद अब भारत के नए कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) होंगे, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में कोच के रूप में पदभार संभालने वाले हैं. वहीं, कोच रवि शास्त्री की विदाई को लेकर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कू ऐप पर अपनी राय लिखी है. अकरम ने कोहली की कप्तानी पर भी विचार किए. अकरम ने कोहली की कप्तानी को शानदार बताया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो सकते हैं विराट कोहली, टी-20 टीम में कई बदलाव संभव - सूत्र
'कू' करते हुए अकरम ने लिखा, 'टी20 कप्तान के तौर पर विराट कोहली जैसे चैंपियन की शानदार विदाई, टी20 कप्तानी के आखिरी दिन हमने उनकी लीडरशिप एक बार फिर देखी जब उन्होंने नामीबिया के खिलाफ मैच खत्म करने के लिए सूर्यकुमार यादव को भेजा. जबकि वह खुद ये काम कर सकते थे. अच्छे प्रदर्शन के लिए नामीबिया को भी श्रेय जाता है. लेकिन मेरा दिल मेरे दोस्त रवि शास्त्री के साथ है. वेलडन, कॉमेंट्री बॉक्स में लौट आओ दोस्त.'
Koo Appटी20 कप्तान के तौर पर विराट कोहली जैसे चैंपियन की शानदार विदाई। टी20 कप्तानी के आखिरी दिन हमने उनकी लीडरशिप एक बार फिर देखी जब उन्होंने नामीबिया के खिलाफ मैच खत्म करने के लिए सूर्यकुमार यादव को भेजा। जबकि वह खुद ये काम कर सकते थे। अच्छे प्रदर्शन के लिए नामीबिया को भी श्रेय जाता है। लेकिन मेरा दिल मेरे दोस्त रवि शास्त्री के साथ है। वेलडन। कॉमेंट्री बॉक्स में लौट आओ दोस्त। #T20WorldCup- Wasim Akram (@wasimakramlive) 9 Nov 2021
बता दें कि नामीबिया के खिलाफ मैच के बाद रवि शास्त्री ने कहा है कि, इस 59 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर का मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल नामीबिया के खिलाफ सोमवार को टी20 विश्व कप में भारत के आखिरी मैच के साथ समाप्त हो गया. इस दौरान सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी टांग खींची जाती थी. शास्त्री ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘हर तरफ मजाक चलता रहता है, वे मेरे नाम पर हंसते हैं, मजा करते हैं. क्या फर्क पड़ता है, मैं नींबू पानी पीऊंगा या मेरे पास दूध और शहद होगा, लेकिन आप ड्रिंक करो. मेरे नाम पर मजे करो न.''
T20 WC: विराट की कप्तानी को लेकर केएल राहुल बोले- उन्होंने एकदम सही उदाहरण सेट किया
उन्होंने कहा, ‘‘जब आप इस तरह की चीजें पोस्ट करते हैं तो कितने जन (लोग) हंसते हैं यार, कितने जन खुश होते हैं. ‘एंज्वाय' (मजा) करो ना यार. जब तक टीम अच्छा प्रदर्शन करती है, मैं खुश हूं. (इनपुट भाषा के साथ)
VIDEO: डर के आगे जीत है : शास्त्री- कोहली की यादगार जोड़ी ने टीम इंडिया को दिया जीत का मंत्र