T20 WC Final: बाबर आजम को नहीं मिला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब तो नाराज हो गए शोएब अख्तर, बोले- अनुचित निर्णय

T20 World Cup Final: टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड (AUS vs NZ WC Final) को हरा दिया. मैच के बाद डेविड वॉर्नर (David Warner Player Of the Tournament) को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बाबर आजम को नहीं मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब

T20 World Cup Final: टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड (AUS vs NZ WC Final) को हरा दिया. मैच के बाद डेविड वॉर्नर (David Warner Player Of the Tournament) को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया. जिसके बाद सोशल मीडिया पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) नाराज हो गए. अख्तर ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की. दरअसल टी-20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. बाबर ने 303 रन बनाए हैं और वॉर्नर ने 289 रन. ऐसे में अख्तर को यह फैसला स्वीकार नहीं हुआ. रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से विख्यात अख्तर ने ट्वीट किया और लिखा, ' वास्तव में बाबर आजम को मैं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजे जाने को लेकर उत्सुक था. निश्चित रूप से अनुचित निर्णय है.'

T20 WC Final: आलोचकों के मुंह पर वॉर्नर की वाइफ ने लगाया ताला, ऐसे रिएक्ट कर मारा तंज

Advertisement

अख्तर के ट्वीट के बाद लोग इसपर रिएक्ट भी कर रहे हैं. लेकिन दूसरी ओर वॉर्नर ने बड़े टूर्नामेंट में फॉर्म में वापसी की औऱ 289 रन बना डाले. इस टूर्नामेंट के आगाज होने से पहले वॉर्नर खराब फॉर्म से गुजर रहे थे. उनके ऊपर काफी दवाब थे. इन दवाबों को झेलते हुए वॉर्नर ने टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की और फैन्स का दिल जीत लिया. 

Advertisement

T20 WC Final: न्यूजीलैंड को मिली हार, सोशल मीडिया पर हुई Memes की बरसात, बने ऐसे जोक्स

फाइनल और सेमीफाइनल में वॉर्नर के द्वारा खेली गई पारी यादगार रही. वॉर्नर ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 49 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 53 रन बनाकर टीम को विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई.

Advertisement

T20 WC Final: न्यूजीलैंड नहीं बन पाया चैंपियन, जेम्स नीशम फिर नहीं बना पाए जश्न, बोले- 335 दिन....

खराब फॉर्म से आने के बाद इतने बड़े टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से टीम को विजयी बनाया, एक प्रमुख कारण रहा कि डेविड वॉर्नर को टूर्नामेंट का सर्वेश्रेष्ठ प्लेयर घोषित किया गया.

Advertisement

VIDEO:ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार जीता टी20 वर्ल्ड कप, न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: India-Pakistan Tension पर International Media ने भारत को लेकर क्या कुछ कहा?