T20 WC Final: न्यूजीलैंड को मिली हार, सोशल मीडिया पर हुई Memes की बरसात, बने ऐसे जोक्स

T20 World Cup Final: टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने धमाल मचाते हुए न्यूजालैंड को 8 विकेट से हरा दिया. एक बार फिर खिताब जीतने के करीब पहुंचकर न्यूजीलैंड को हार मिली

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
फाइनल में न्यूजीलैंड की हार के बाद बने मीम्स
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारा न्यूजीलैंड
डेविड वॉर्नर और मिशेल स्टॉर्क की तूफानी पारी
मिशेल स्टॉर्क बने मैन ऑफ द मैच

T20 World Cup Final: टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने धमाल मचाते हुए न्यूजालैंड को 8 विकेट से हरा दिया. एक बार फिर खिताब जीतने के करीब पहुंचकर न्यूजीलैंड को हार मिली. जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स (Memes) की बरसात होने लगी. क्रिकेट फैन्स न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket) को लेकर जोक्स भी बनाने लगे. दरअसल न्यूजीलैंड ने लीग स्टेज में भारत को हरा दिया था. जिसके बाद फैन्स को लग रहा था कि इस बार कीवी टीम खिताब जीत जाएगी. लेकिन एक बार फिर बड़े मैचों में ऑस्ट्रेलिया से न्यूजीलैंड हार गई, जिसके बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर ऐसे -ऐसे मीम्स शेयर किए हैं जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रूकेगी.

T20 WC Final: न्यूजीलैंड नहीं बन पाया चैंपियन, जेम्स नीशम फिर नहीं बना पाए जश्न, बोले- 335 दिन....

Advertisement

फाइनल में न्यूजीलैंड ने 172 रन बना लिए थे. उम्मीद थी कि कीवी टीम लक्ष्य का बचाव कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. ऑस्ट्रेलिया ने बड़े ही आसानी के साथ 8 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस जीत के बाद केन विलियमसन काफी दुखी दिखे और कहा कि, ऑस्ट्रेलिया ने मैच में हमें कोई मौका नहीं दिया. 

Advertisement
Advertisement

T20 WC: चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया, खिताब जीतने पर मिले इतने करोड़ रूपये, न्यूजीलैंड भी हुई मालामाल

ऑस्ट्रेलिया की ओर से  मिशेल मार्श ने 50 गेंद में नाबाद 77 रन और डेविड वॉर्नर के अर्धशतक जमाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत आसान कर दी.  वनडे क्रिकेट में पांच बार की विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम कर लिया. 

Advertisement

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई न्यूजीलैंड टीम ने कप्तान केन विलियमसन की 48 गेंद में 85 रन की पारी की मदद से चार विकेट पर 172 रन बनाये. मिशेल मार्श को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया तो वहीं डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया.

VIDEO:ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार जीता टी20 वर्ल्ड कप, न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया

Featured Video Of The Day
South Kashmir के Shopian समेत कई जिलों में State Investigation Agency की छापेमारी |India-Pak Tension