T20 WC: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने चौका रोकने के लिए की बचकानी हरकत, देखकर हंसी नहीं रूकेगी- Video

SL vs AUS: श्रीलंका के खिलाफ गुरूवार को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत हुई, इस जीत में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे अच्छी बात रही डेविड वॉर्नर (David Warner) का फॉर्म में आना

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पैट कमिंस ने अपनी बचकानी हरकत से जीता फैन्स का दिल

SL vs AUS: श्रीलंका के खिलाफ गुरूवार को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत हुई, इस जीत में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे अच्छी बात रही डेविड वॉर्नर (David Warner) का फॉर्म में आना. वॉर्नर ने 65 रन की पारी खेली और जीत में अहम भूमिका निभाने में सफल रहे. इसके अलावा स्पिनर एडम जंपा ने कमाल की गेंदबाजी की और केवल 12 रन देने में सफल रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट लिये,  इसमें जम्पा काफी किफायती रहे. मैन ऑफ द मैच जम्पा ने चार ओवर में सिर्फ 12 रन खर्च किये. ऑस्ट्रेलियाई टीम का परफॉर्मेंस शानदार रहा. इसके अलावा मैच के दौरान एक ऐसी घटना भी देखने को मिली जिसने खूब सुर्खियां बटोरी. दरअसल श्रीलंकाई पारी के दौरान एक लोटपोट करने वाली घटना हुई जिसे आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 

T20 WC: आंद्रे रसेल हुए गजब तरीके से रन आउट, ICC चौंका, कहा- 'यह हमने अभी क्या देखा..देखें Video

Advertisement

हुआ ये कि श्रीलंका की पारी के 20वें ओवर की पहली गेंद पर बल्लेबाज ने ऑफ साइड पर शानदार शॉट खेला जो चौके के लिए जा रही थी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई फील्डर पैट कमिंस (Pat Cummins) ने डाइव मारकर गेंद को रोकने की भरसक कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ लगकर बाउंड्री लाइन को छू रही थी. ऐसे में पैट कमिंस ने बचकानी हरकत करते हुए बाउंड्री रोप को पकड़कर पीछे करने लगे. लेकिन गेंद इसके बाद भी बाउंड्री लाइन को छू गई. इस वीडियो के देखकर आपकी यकीनन हंसी छूट जाएगी.

Advertisement

T20 World Cup: हार्दिक के चयन के लिए कौन जवाबदेह है, पूर्व बल्लेबाज संदीप पाटिल ने उठाया सवाल

Advertisement

मैच में वार्नर ने 42 गेंद की पारी में 10 शानदार चौके लगाने के साथ पहले विकेट के लिए कप्तान आरोन फिंच के साथ 6.5 ओवर में 70 रन की साझेदारी की। फिंच ने 23 गेंद में 37 रन की पारी के दौरान पांच चौके और दो छक्के लगाये. वार्नर ने इसके साथ ही पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (26 गेंद में नाबाद 28) के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. श्रीलंका के 155 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 18 गेंद शेष रहते तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

Advertisement

VIDEO:  ​ज़िद पर अड़े रहे तो फिर नहीं जीत पाएंगे आईसीसी ट्रॉफ़ी

Featured Video Of The Day
Mumbai में परीक्षा से 1 दिन पहले 300 से ज्यादा छात्र अटेंडेंस डिफाल्टर | City Center | NDTV India