Mohammed Siraj: न्यूयॉर्क के मैदान पर चला 'मियां मैजिक', लगा दी इतनी ऊंची छलांग और लपक लिया हैरतअंगेज कैच

Mohammed Siraj Viral Catch vs USA: भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप ग्रुप ए मैच में अमेरिका को आठ विकेट पर 110 रन पर रोक दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohammed Siraj Viral Catch vs USA T20 WC 2024

Mohammed Siraj Catch IND vs USA: बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में नौ रन पर चार विकेट लेकर अमेरिका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप ग्रुप ए मैच में अमेरिका को आठ विकेट पर 110 रन पर रोक दिया. अर्शदीप (Arshdeep Singh Record) का यह प्रदर्शन टी20 विश्व कप में किसी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. इससे पहले यह रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम था, जिन्होंने 2014 में मीरपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 रन पर चार विकेट लिये थे. अर्शदीप को हार्दिक पंड्या का अच्छा साथ मिला जिन्होंने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाये. अक्षर पटेल को एक सफलता मिली.

मैदान पर चला 'मियां मैजिक'

भारत बनाम अमेरिका के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj Viral catch at boundry line) ने हैरतअंगेज फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए बॉउंड्री लाइन पर हवा में छलांग लगते हुए जबरदस्त कैच लपका. सिराज ने अमेरिका के बल्लेबाज नितीश कुमार (Siraj Takes Nitish Kumar Brilliant Catch) का कैच लपक कर पवेलियन तो भेज दिया, लेकिन सिराज का ये स्पाइडरमैन अंदर में लिया गया कैच सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस अपने मियां भाई की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर आई तारीफों की बाढ़ 

अमेरिका की पारी के 15वें ओवर डाल रहे अर्शदीप की चौथी गेंद पर सिराज ने बॉउंड्री पर नीतीश कुमार का कैच लपका, अर्शदीप के खिलाफ नीतीश लेग साइड पुल शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए.

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Telangana के गाचीबोवली परियोजना पर 'सुप्रीम' ब्रेक, जानें पूरा मामला | Supreme Court | Breaking News