Sushila Meena: सुशीला मीणा के पिता हैं मजदूर, नन्ही बच्ची के पंखों को कैसे मिलेगी उड़ान?

Sushila Meena Video: मीणा के पिता का नाम रतनलाल मीणा है, जो अहमदाबाद में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. सुशीला मीणा के दो भाई हैं. जिसमें एक उनसे बड़ा और एक छोटा है. नन्ही बच्ची को विश्व पटल पर चमकने के लिए मौजूदा समय में सहायता की जरूरत है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sushila Meena

Sushila Meena Video: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान की हूबहू एक्शन में बॉलिंग करते हुए 12 वर्षीय आदिवासी बालिका सुशीला मीणा का इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बच्ची का वीडियो शुक्रवार को 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी शेयर किया और खूब तारीफ की. सचिन का मानना है कि मीणा की बॉलिंग हूबहू पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान जैसी है. जिसके बाद जहीर खान ने भी बच्ची के गेंदबाजी की सराहना की है.

मीणा के पिता अहमदाबाद में करते हैं मजदूरी 

मीणा के पिता का नाम रतनलाल मीणा है, जो अहमदाबाद में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. सुशीला मीणा के दो भाई हैं. जिसमें एक उनसे बड़ा और एक छोटा है. मीणा मौजूदा समय में 5वीं की छात्रा हैं. 

अध्यापक ईश्वरलाल मीणा हैं बच्ची के कोच

सुशीला मीणा को फिलहाल जो कुछ सिखने को मिला है. उसके पीछे कोच ईश्वरलाल मीणा का हाथ है. उन्हीं ने नन्हीं बच्ची को अबतक क्रिकेट ककहरा सिखाया है. ईश्वरलाल मीणा राजकीय विद्यालय में बच्चों को नियमित रूप से अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

सुशीला मीणा से पूर्व इसी गांव व स्कूल की छात्रा रहीं रेणुका पारगी के बल्लेबाजी का वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसपर बीजेपी नेता कन्हैया लाल मीणा की नजर पड़ी थी. उसके बाद उन्होंने रेणुका को जयपुर स्थित नैना क्रिकेट क्लब में एंट्री दिलवाई थी. 

Advertisement

कई लोग बच्ची से कर चुके हैं वीडियो कॉल पर बात 

सचिन तेंदुलकर और जहीर खान की तरफ से सराहना किए जाने के बाद कई लोगों ने सुशीला मीणा से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की है. आज (22 दिसंबर) बीजेपी नेता कन्हैया लाल मीणा नन्हीं बच्ची से मिलने विद्यालय भी पहुंचे. जहां उन्होंने मीणा को नया क्रिकेट किट और कुछ सहयोग राशि भेंट की है. यही नहीं उन्होंने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और सांसद मन्नालाल रावत के साथ बच्ची की वीडियो कॉल के जरिए बाचतीत भी कराई है. इन नेताओं के अलावा भारत आदिवासी पार्टी से भी कई पदाधिकारी बच्ची से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सांसद राजकुमार रोत से वीडियो कॉल के जरिए बात कराई.

Advertisement

जर्जर हो चुका है विद्यालय

राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामेरतालाब में आज NDTV की टीम पहुंची तो देखा कि विद्यालय के बरामदे का प्लास्टर गिरा हुआ है और विद्यालय को मरम्मत की काफी आवश्यकता है. धरियावद क्षेत्र में कोई भी खेल का मैदान नही होने की वजह से स्थानीय प्रतिभाओं को पहचान नहीं मिल पा रही है. इस ओर सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है. (ईरफान खान पठान की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें- आकाश चोपड़ा ने 2024 के 5 सबसे खतरनाक गेंदबाजों का किया चुनाव, बुमराह, अफरीदी, स्टार्क जैसे दिग्गजों को नहीं मिली जगह

Advertisement
Featured Video Of The Day
Codeine Cough Syrup Case: Akhilesh Yadav का 'K' हथियार, CM Yogi का पलटवार! | UP Politics
Topics mentioned in this article