IND vs SA, 4th T20I: तिलक वर्मा, संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा, किसकी पारी रही सबसे अच्छी? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया

Suryakumar Yadav Statement After 3-1 Win Against South Africa T20I Serices: चौथे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले के बाद कैप्टन सुर्याकुमार यादव से जब पूछा गया कि तिलक वर्मा, संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा में किसकी पारी सबसे अच्छी रही तो उन्होंने मजेदार अंदाज में जवाब दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav Statement After 3-1 Win Against South Africa T20I Serices: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज समाप्त हो चुकी है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 नवंबर को वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया. जहां टीम इंडिया 135 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान तिलक वर्मा, संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा का बल्ला खूब चला. तिलक ने तीसरे क्रम पर जहां बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में नाबाद 120 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं सैमसन ने भी ओपनिंग करते हुए अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का तीसरा शतक पूरा किया. मैच के दौरान वह 56 गेंद में नाबाद 109 रन बनाने में कामयाब रहे. सैमसन के अलावा उनके जोड़ीदार अभिषेक शर्मा भी प्रचंड लय में नजर आए. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 18 गेंदों में 200 की स्ट्राइक रेट से 36 रनों का योगदान दिया. 

मैच के बाद जब टीम के कप्तान सुर्याकुमार यादव से इन दोनों बल्लेबाजों की बल्लेबाजी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मेरे लिए इन तीनों में से किसी एक के प्रदर्शन को चुनना बेहद मुश्किल है. उन्होंने बल्लेबाजी का अद्भुत कौशल दिखाया है. जिसके बारे में हमने बात की थी. वास्तव में उन्होंने उसपर अमल किया.''

पिच पर कैप्टन सूर्या ने दिया हैरतअंगेज बयान 

यही नहीं कैप्टन सुर्याकुमार यादव ने वांडरर्स स्टेडियम की पीच पर भी अपनी राय रखी है. मैच के बाद उन्होंने कहा, ''पिछले साल जब हमने यहां का दौरा किया था तब हमें इस बात की जानकारी थी कि शाम को तापमान गिरने के बाद इस पिच में कुछ खास है. हमने बस उसी चीज का पालन किया और अपनी लाइन पर चिपके रहे. नतीजा हमारे सामने है.''

Advertisement

कैप्टन सूर्या ने कोचिंग स्टाफ पर दिया दिल जीत लेने वाला बयान 

कोचिंग स्टाफ के बारे में भी सूर्या ने दिल जीत लेने वाली बात कही. उन्होंने कहा, ''वे पहले दिन से ही बैठकर मैच के शो का आनंद ले रहे थे. बातचीत के दौरान उन्होंने लड़कों को छूट दे रखी थी कि आपको मैदान में जो करना है करो. हम उसका लुत्फ उठाएंगे. आज के मुकाबले से पूर्व भी उन्होंने यही बात कही. अगर आपको पहले बल्लेबाजी करनी है और बोर्ड पर रन लगाना चाहते हो तो जाओ और करो.''

Advertisement

जीत से गदगद नजर आए कैप्टन सूर्या 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली 3-1 से साहसिक जीत के बाद कैप्टन सूर्या काफी खुश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने कहा, ''किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में जीत हासिल करना, टीम के मनोबल को बढ़ाता है. हमें जहां से जीत (2007 टी 20 वर्ल्ड कप) मिली, वहां पर जीतना बहुत खास है. हमारे दिमाग में जीत के समय क्या चलता है. यह बताना बहुत मुश्किल है. दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना और उनकी जमीं पर जीत हासिल करना बहुत चुनौतीपूर्ण है. यह विशेष जीत है और हमेशा मेरे दिल में रहेगी.''

Advertisement

यह भी पढ़ें- धोनी, पंत, राहुल, किशन सबको भूल जाइए, अब दुनिया बस संजू सैमसन को रखेगी याद, बनाया हैरतअंगेज रिकॉर्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
SA vs IND 4th T20I: Tilak Verma ने रच दिया इतिहास, कारनामा करने वाले टी20 में पहले बल्लेबाज बने