Suryakumar Yadav: सूर्या ने खोला राज, विराट ने क्यों कहा था "तू वीडियो गेम खेल रहा है क्या?"

Suryakumar Yadav: एक तरफ जहां साल 2022 में भारतीय टीम ने एशिया कप (Asia Cup) गंवाया तो वही  दूसरी तरफ टीम इंडिया ने टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भी इंग्लैंड के हाथों सेमीफइनल में हार कर बाहर होना पड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रोहित शर्मा इकलौते ऐसे इंसान है

SuryaKumar Yadav: टीम इंडिया के लिए भले ही साल 2022 किसी भी मामलें में भी अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव की बात करें तो सूर्या मैदान पर चमकते हुए दिखाई दिए. एक तरफ जहां साल 2022 में भारतीय टीम ने एशिया कप (Asia Cup) गंवाया तो वही  दूसरी तरफ टीम इंडिया ने टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भी इंग्लैंड के हाथों सेमीफइनल में हार कर बाहर होना पड़ा था, लेकिन सूर्या के बल्ले ने सबको रोमांचित करने का काम किया. अगर बात करें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बल्लेबाज़ी की तो सूर्या ने साल 2022 में 31 मुकाबलों में 1164 रन बनाये. इस दौरान सूर्या के बल्ले का स्ट्राइक रेट 187.43 और औसत 46.56 का रहा.  इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए सूर्या ने कुछ ऐसे ही लम्हों में से एक पल को साझा किया है. मुकाबले के दौरान सूर्या के साथ मैदान पर विराट कोहली भी बल्लेबाज़ी कर रहे थें.  विराट कोहली (Virat Kohli) के वाक्यें को बताते हुए सूर्या ने कहा की जब मैं बल्लेबाज़ी कर रहा था तब विराट भाई मेरे पास आये और मुझसे कहा "तू वीडियो गेम खेल रहा है क्या ? अलग चल रहा है तेरा भी...  विराट भाई से ये बात सुन कर मुझे बहुत अच्छा लगा.

सूर्या ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर भी कहा की उन्होंने मुंबई इंडियंस के दिनों से ही मुझे बहुत करीब से देखा है उन्होंने पहले ही मुझे ये आज़ादी दे रखी है की जाओ और खुल कर खेलो. रोहित शर्मा इकलौते ऐसे इंसान है जो मुझे लंबे समय से जानते है, लेकिन इस सीजन उन्होंने बहुत सारी शानदार पारी देखी और उन्होंने मुझे कुछ नहीं बताया.  कुछ मुकाबलों में उन्होंने कहा "मुझे अब कुछ नहीं बोलना तेरे बारे में" (अब मेरे पास तुझे कहने के लिए कुछ भी नहीं है).  

यह भी पढ़े-

*Video: FIFA Wc 2022 FINAL में मेसी को दूसरे गोल की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी, फैंस ने उठाए सवाल

IPL Auction 2023: पूर्व भारतीय स्टार ने रशीद खान को लेकर कह दी बड़ी बात, हर टीम में...

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: दीवार काटकर 30 लॉकर तोड़े... जानिए कैसे रची गई थी साजिश?