IND vs ENG: 'हम जानते हैं कि...', इंग्लैंड को लगातार दूसरे टी20 में रौंदने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव का बड़ा ऐलान, तिलक को लेकर कही ये बात

Suryakumar Yadav Statement after Win vs ENG in 2nd T20I: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था और इंग्लैंड ने जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Suryakumar Yadav Statement on Team India win vs England

Suryakumar Yadav Statement after Win vs ENG in 2nd T20I: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चेन्नई में खेले गए टी 20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने 2 विकेट से जीत हासिल कर अब पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया के लिए जीत के सूत्रधार बने तिलक वर्मा (Tilak Varma Half Century vs ENG) ने नाबाद 72 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी. टीम इंडिया ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया जो बिलकुल सही साबित हुआ और भारत ने इंग्लैंड की पारी को 165 रनों पर रोक दिया.

जीत से गदगद हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा

हमें लगा कि 160 रन अच्छा था और हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. अच्छा हुआ कि मैच जिस तरह से हुआ उसमें हम एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ खेल रहे हैं जो कुछ ओवर कर सकता है. हम आक्रामक क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन जैसे-जैसे स्थिति की मांग हुई बल्लेबाजों ने अपने हाथ ऊपर कर दिए. तिलक (Suryakumar Yadav on Tilak Varma Batting vs ENG) ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे बहुत खुश हूं. बिश्नोई (Suryakumar Yadav on Ravi Bishnoi) नेट्स में बहुत बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह योगदान देना चाहते हैं, अर्शदीप (Suryakumar Yadav on Arshdeep Singh) को भी नहीं भूलना चाहिए. माहौल वास्तव में अच्छा रहा है. हम जानते हैं कि हमें क्या करना है. अगर हम सभी एक ही रास्ते पर हैं, तो अच्छी चीजें होंगी.

Advertisement

रवि बिश्नोई ने बताया आखिरी ओवर का रोमांच

रवि बिश्नोई मेरा काम उन्हें (तिलक) स्ट्राइक देना था और कोई भी अनावश्यक शॉट नहीं खेलना था. आज मैंने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की - "बल्लेबाजों को ही सारा मज़ा क्यों लेना चाहिए?" जब स्लिप में गेंद आई, तो मुझे पता था कि वे लेग-स्पिन से मुझे आउट करने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने कवर्स के ऊपर से जाने की कोशिश की लेकिन मुझे किस्मत से चौका मिल गया. तिलक की टी20 की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक. विकेट गिर रहे थे, यह आसान विकेट नहीं था और अगर आप उनके गेंदबाजी आक्रमण को देखें, तो उनके पास सभी बड़े नाम थे. वह पिछले 2-3 महीनों से ऐसा कर रहा है. उसने दक्षिण अफ्रीका में दो शतक बनाए, वह घरेलू मैदान में भी अच्छा खेल रहा है, हमें पता था कि कुछ बड़ा होने वाला है. वह अब वास्तव में बड़ा प्रदर्शन कर रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kartavya Path पर 76वां Republic Day: Indian Army की ताकत और संस्कृति की झलक! देखिए क्या रहा ख़ास