IND vs ENG: रोहित शर्मा और विराट कोहली के क्लब में शामिल हों जाएंगे सूर्यकुमार यादव! बस करना होगा यह काम

Suryakumar Yadav, Most catches for India in T20I: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में अगर सूर्यकुमार यादव तीन कैच पकड़ने में कामयाब होते हैं तो वह भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 कैच पकड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav, Most catches for India in T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मुकाबला आज (31 जनवरी 2025) महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव तीन कैच पकड़ते ही एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे. 

दरअसल, भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक महज तीन खिलाड़ियों ने 50 से ज्यादा कैच पकड़ें हैं. यादव के पास भी इस खास क्लब में शामिल होने का सुनहरा मौका है. देश के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सूर्या ने अबतक 81 मैच खेले हैं. इस बीच उन्होंने 71 पारियों में 47 कैच लपके हैं. 

भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले टॉप 5 खिलाड़ी 

65 कैच - रोहित शर्मा 
54 कैच - हार्दिक पंड्या 
54 कैच - विराट कोहली 
47 कैच - सूर्यकुमार यादव 
42 कैच - सुरेश रैना

सूर्यकुमार यादव का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें सूर्यकुमार यादव के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक कुल 81 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 71 पारियों में 39.33 की औसत से 2596 रन निकले हैं. टी20 प्रारूप में उनके नाम चार शतक और 21 अर्धशतक है. 

वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 81 मैच की एक पारी में 2.5 की औसत से दो सफलता प्राप्त की है. यहां उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन पांच रन खर्च कर दो विकेट है. 

सूर्यकुमार यादव का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें सूर्यकुमार यादव के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक कुल 119 मैच खेले हैं. जिसमें एक टेस्ट, 37 वनडे और 81 टी20 मुकाबले शामिल हैं. सूर्या ने टेस्ट की एक पारी में आठ, वनडे की 35 पारियों में 25.77 की औसत से 773 और टी20 की 77 पारियों में 39.33 की औसत से 2596 रन बनाए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर को मिलेगा ‘लाइफटाइम अचीवमेंट' अवॉर्ड, इस तारीख को BCCI करने जा रही है सम्मानित
 

Featured Video Of The Day
Budget 2025: Income Tax , Bihar, MSME और Farmers को उपहार; Nirmala Sitharaman की Full Speech
Topics mentioned in this article