सूर्यकुमार यादव ने T20 में मचाया तहलका, एक साथ तोड़ा रोहित शर्मा और सुरेश रैना का रिकॉर्ड

Most Runs in T20s by Indians: आरसीबी के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव ने इतिहास रच दिया है. सूर्या ने अपने टी-20 करियर में 7000 रन पूरे कर लिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Suryakumar Yadav ने रचा इतिहास

Suryakumar Yadav Records inT20: आरसीबी (MI vs RCB) के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. सूर्या ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उसने फैन्स ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया. सूर्या ने मैच में केवल 17 गेंद पर अर्धशतक जमाया और साथ ही कुल 19 गेंद पर 52 रन बनाने में सफल रहे, अपनी पारी में सूर्या ने 5 चौके और 4 छक्के लगाने का कमाल किया. अपनी तूफानी अर्धशतकीय पारी के दौरान सूर्या ने 7000 रन भी पूरे किए. बता दें कि भारत की ओर से टी-20 में 7000 से ज्यादा रन बनाने वाले सूर्या 9वें बल्लेबाज बने हैं. इसके अलावा अपनी बेहतरीन पारी के दौरान भारत के मिस्टर 360 ने रोहित शर्मा और सुरेश रैना के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 

ये भी पढ़े-  6 गेंद में 10 रन, मैच जीतना है, नसीम शाह या जसप्रीत बुमराह, किस गेंदबाज को देंगे आखिरी ओवर ? बाबर आजम ने दिया जवाब

ये भी पढ़े-  कोहली-सचिन नहीं बल्कि इस दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं बाबर आजम, पाकिस्तानी कप्तान ने किया खुलासा

Advertisement

Advertisement

दरअसल, सूर्यकुमार यादव टी-20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर सूर्या ने इस मामले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सुरेश रैना (Suresh Raina) को पछाड़ दिया है. सूर्या ने टी-20 क्रिकेट में अपने 7000 रन 249वें पारी में पूरा किया, वहीं, रोहित ने 7000 टी-20 रन 258वें पारी में पूरा किया था. इसके अलावा सुरेश रैना ने 7000 टी-20 रन 251 पारी में पूरा करने में सफल रहे थे. 

Advertisement

वैसे, भारत की ओऱ से टी-20 में सबसे तेज 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम है. राहुल ने 197वें पारी में यह कारनामा अपने टी-20 करियर में कर दिखाया था. इसके बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. कोहली ने 7000 टी-20 रन 212 पारी में पूरे किए थे. 

Advertisement

सबसे तेज 7000 टी-20 पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज (Fastest Indian batsman to complete 7000 T20s)

केएल राहुल      197- पारी
विराट कोहली    212- पारी
शिखऱ धवन      246- पारी
सूर्यकुमार यादव 249- पारी
सुरेश रैना         251- पारी
रोहित शर्मा       258 - पारी

वैसे, टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम है. बाबर ने टी-20 क्रिकेट में 7000 रन 187 पारी में पूरा करने में सफल रहे थे. दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं. गेल ने 192वें पारी में 7000 रन पूरे किए थे. तीसरे नंबर पर केएल राहुल हैं जिन्होंने 197 पारी में यह कारनामा किया था. (Fastest to 7000 runs, Records for T20 Matches)

T-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज (Most Runs in T20s by Indians)

12313 - विराट कोहली
11312 - रोहित शर्मा
  9783 - शिखर धवन
  8654-सुरेश रैना
  7309 - एमएस धोनी
  7272 - रॉबिन उथप्पा
  7224 - दिनेश कार्तिक
  7192 - केएल राहुल
7021- सूर्यकुमार यादव

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE