Suryakumar Yadav: सूर्या ने T20I में रचा इतिहास, रोहित शर्मा के बाद ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान बने

Surya Kumar Yadav vs Rohit Sharma, भारत ने श्रीलंका (IND vs SL T20I)  के खिलाफ टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीनों टी-20 मैचों में जीत हासिल की. ऐसा कर सूर्या ने एक बड़ा कमाल अपनी कप्तानी में कर दिया है. ब

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Suryakumar Yadav vs Rohit Sharma

Surya Kumar Yadav  vs Rohit Sharma: भारत ने श्रीलंका (IND vs SL T20I)  के खिलाफ टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीनों टी-20 मैचों में जीत हासिल की. ऐसा कर सूर्या ने एक बड़ा कमाल अपनी कप्तानी में कर दिया है. बता दें कि भारत ने तीसरा टी-20 मैच सुपरओवर में जीतकर सीरीज को क्लीन स्वीप कर दिया. सूर्या भारत के दूसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं जिनकी कप्तानी में भारत ने विरोधी टीम का क्लीन स्वीप किया और साथ ही प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड हासिल करने में सफल रहे. सूर्या से पहले ऐसा कारनामा कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में किया था. भारत को  टी-20 वर्ल्ड  कप का खिताब जीताने वाले रोहित शर्मा ने साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में  क्लीन स्वीप किया था और इस सीरीज में रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजे गए थे. 

बतौर कप्तान  विरोधी टीम का क्लीन स्वीप और प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार(T20I)

रोहित शर्मा Vs न्यूजीलैंड (2021) (प्लेयर ऑफ द सीरीज)

सूर्यकुमार यादव बनाम श्रीलंका (2024)* (प्लेयर ऑफ द सीरीज)

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज की बात करें तो Suryakumar Yadav ने 3 मैच में 92 रन बनाए तो वहीं 2 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे . वहीं, 2021 के सीरीज की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित ने 3 मैच में कुल 159 रन बनाए थे. और प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजे गए थे, रोहित की कप्तानी में भारत ने सीरीज के तीनों मैच जीते थे. 

सुपरओवर में ऐसे जीता भारत 

नए कप्तान सूर्यकुमार यादव (पांच रन पर दो विकेट) और रिंकू सिंह (तीन रन पर दो विकेट) ने हार की कगार पर पहुंचने के बाद अंतिम दो ओवर में शानदार गेंदबाजी करके मैच टाई कराया और फिर वाशिंगटन सुंदर ने सुपर ओवर में सिर्फ एक रन दिया जिससे भारत ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका को हराकर 3-0 से सूपड़ा साफ किया. अंतिम दो ओवर में जब मेजबान टीम को सिर्फ नौ रन की दरकार थी तब रिंकू (तीन रन पर दो विकेट) और सूर्यकुमार (पांच रन पर दो विकेट) ने आठ रन देकर चार विकेट चटकाते हुए श्रीलंका को आठ विकेट पर 137 रन पर रोककर मुकाबले को टाई कराया.

Advertisement

सुंदर ने सुपर ओवर में पहली चार गेंद पर कुसाल परेरा (00) और पथुम निसांका (00) को आउट करके श्रीलंका को एक रन ही बनाने दिया। यह रन कुसाल मेंडिस ने बनाया. सूर्यकुमार ने इसके बाद महीश तीक्षणा की पहली की गेंद पर चौका जड़कर भारत को जीत दिला दी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tariff War: अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने किया बड़ा दावा, कहा- भारत ने सारे टैरिफ़ हटा दिए