सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर जीता फैंस का दिल, BCCI ने शेयर किया भावुक VIDEO

बीसीसीआई ने ट्विटर पर बल्लेबाज का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें भीड़ में मौजूद अपने प्रशंसकों से हाथ मिलाकर और उन्हें ऑटोग्राफ देते हुए दिखाई दे रहे हैं.  वीडियो में कुछ प्रशंसकों को सूर्यकुमार के साथ सेल्फी लेते भी देखा जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
टीम इंडिया को पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली है
नई दिल्ली:

भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को सेंट किट्स के वार्नर पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 76 रन की मैच विजयी पारी खेली.  टीम इंडिया को पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त दिलाने में मदद करने के बाद, सूर्यकुमार ने अपने समर्थकों के प्रति जो भाव दिखा उसने सभी का दिल जीत लिया. 

बीसीसीआई ने ट्विटर पर बल्लेबाज का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें भीड़ में मौजूद अपने प्रशंसकों से हाथ मिलाकर और उन्हें ऑटोग्राफ देते हुए दिखाई दे रहे हैं.  वीडियो में कुछ प्रशंसकों को सूर्यकुमार के साथ सेल्फी लेते भी देखा जा सकता है. 

बता दें कि सूर्यकुमार यादव अपने करियर की सबसे अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ  खास नहीं किया उन्होंने बस अपने गेम का मजा  लिया. मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने 165 रनों का पीछा कर रही थी. भारतीय टीम ने अब इस सीरीज में 3-1 की बढ़त ले ली है . सूर्यकुमार यादव अब टी20 रैकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं. 

Featured Video Of The Day
Call Centre Scam: Jaipur में एक गैंग ने 500 से ज्यादा लोगों से की ठगी, 4 गिरफ्तार