Rinku Singh vs Dhoni: एक बार फिर रिंकू सिंह ने दूसरे टी-20 (Rinku Singh IND vs AUS 2nd T20I) में कमाल की बल्लेबाजी की और 9 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे. रिंकू ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उसके दम पर भारतीय टीम 20 ओवर में 235 रन बना पाने में सफल रही. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी-20 में 44 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. बता दें कि भारत की ओर से रिंकू के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 53 रन और ऋतुराज ने 58 रन बनाए. वहीं, इशान किशन ने 52 रन की पारी खेली थी. लेकिन आखिरी ओवरों में रिंकू ने जिस अंदाज में गेंदबाजों को कुटाई की उसने महफिल ही लूट लिया. (रिंकू सिंह की तूफानी पारी का वीडियो)
रिंकू ने 9 गेंद पर 31 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. रिंकू की बल्लेबाजी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यह खिलाड़ी भारत का नया फिनिशर बन गया है. यही कारण है कि भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान सूर्य कुमार यादव ने रिंकू को धोनी जैसा बताया है.
यह भी पढ़ें: 'वर्ल्ड कप फाइनल ने भारतीय टीम की कई खामियों को उजागर कर दिया', मांजरेकर ने डाली कई पहलुओं पर रोशनी
सूर्या (Suryakumar Yadav)ने कहा, "दरअसल, जब मैंने पहले मैच में रिंकू की बल्लेबाजी देखी तो मुझे देखकर काफी अच्छा रहा, जिस तरह से रिंकू ने धैर्य दिखाया और शांत रहकर मैच को फिनिश किया , उसने देखकर मुझे किसी की याद भी आई थी". सूर्या के इतना कहने के बाद प्रजेंटर मुरली कार्तिक ने आगे पूछा, आपको किसकी याद आई..इसपर सूर्या ने रिएक्ट किया और कहा, " सभी को पता है मैं किसकी बात कर रहा हूं हर कोई जानता है कि किसकी याद आई है. उस खिलाड़ी ने कई सालों तक भारत के लिए यही काम किया है."
बता दें कि रिंकू जिस अंदाज में भारत के लिए मैच फिनिश कर रहे हैं उसे देखकर लोगों ने उन्हें भारत का नया फिनिशर करार दे दिया है. बता दें कि भारत के पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर ने भी रिंकू को भारत का नया फिनिशर करार दे दिया है.
मैच की बात करें तो भारत की ओर से ऋतुराज ने 43 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 58 रन बनाने के साथ यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 35 गेंद 77 और इशान के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 गेंद में 87 रन की साझेदारी की. जायसवाल ने 25 गेंद की पारी में नौ चौके और दो छक्के जबकि इशान 32 गेंद में 52 रन की पारी के दौरान तीन चौके और चार छक्के जड़े.ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथल एलिस ने चार ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट लिये.
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 191 रन ही बना सकी. भारत की ओऱ से प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लिए तो वहीं, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार 1-1 विकेट लेने में सफल रहे.जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. जायसवाल ने अर्धशतक के अलावा 2 कैच भी लेने में सफलता हासिल की थी.