IPL 2024: डिविलियर्स का अंदाज़ देखने के लिए MI फैंस को अभी करना होगा इंतज़ार, सामने आई ये बड़ी अपडेट

Suryakumar Yadav IPL 2024: मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले सूर्यकुमार यादव मौजूदा सत्र में अब तक कोई मैच नहीं खेल पाए हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Suryakumar Yadav Injury Update IPL 2024

Suryakumar Yadav: दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हर्निया की सर्जरी से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं और आईपीएल के कुछ और मैचों में नहीं खेल पाएंगे. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) उनकी प्रगति पर नजर रखे हुए है.
मुंबई इंडियन्स के लिए खेलने वाले सूर्यकुमार मौजूदा सत्र में अब तक कोई मैच नहीं खेल पाए हैं और उनकी टीम को दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्र ने कहा, ‘‘सूर्या (Suryakumar Yadav) काफी अच्छी प्रगति कर रहा है और काफी जल्द मुंबई इंडियन्स की ओर से वापसी करेगा. शुरुआती दो मैच में नहीं खेल पाने के बाद हालांकि उसे कुछ और मुकाबलों से बाहर रहना पड़ सकता है.''

मुंबई इंडियन्स को सूर्यकुमार की कमी खल रही है लेकिन बीसीसीआई इस आक्रामक बल्लेबाज की फिटनेस को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता क्योंकि जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप में उनके बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद है. सूत्र ने कहा, ‘‘बीसीसीआई के लिए मुख्य चिंता यह है कि वह टी20 विश्व कप में खेलने की राह पर हैं या नहीं और वह इस स्थिति में है.''

मैदान के चारों तरफ शॉट खेलने की क्षमता के लिए 33 साल के सूर्यकुमार की तुलना कई बार दक्षिण अफ्रीका के संन्यास ले चुके दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से होती है. उन्होंने इस प्रारूप में 171.55 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. सूर्यकुमार ने भारत के लिए 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में चार शतक की मदद से 2141 रन बनाए हैं. मुंबई इंडियन्स की टीम सोमवार को मुंबई में अपने पहले घरेलू मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar में Male Teacher हुआ Pregnant! Maternity Leave भी मिली, जानें पूरा मामला