हनुमान जी बने कहां फिर रहे हैं सूर्यकुमार यादव? पानी से हुआ खतरा, VIDEO

Suryakumar Yadav Funny Video: सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्होंने अक्षर कुमार की सुपरहिट फिल्म भूल-भुलैया के फेमस डायलॉग का इस्तेमाल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav Funny Video Viral: हाल ही में सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया में टी20 फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया गया है. उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा और ब्लू टीम श्रीलंकाई टीम को उसकी जमीं पर मात देते हुए खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही. श्रीलंका सीरीज के बाद भारतीय खिलाड़ियों को करीब 1 महीने का विश्राम दिया गया है. आराम के बीच सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. 

दरअसल, 33 वर्षीय स्टार बल्लेबाज ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. इस वीडियो में वह कहीं जाते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच रास्ते में जब उन्हें पानी नजर आता है तो अमूमन जो लोग करते हैं. वहीं भारतीय खिलाड़ी ने भी किया. उन्होंने पानी के पास जाकर एक जोरदार छलांग लगाई और दूसरी तरफ पहुंच गए. यहां तक तो ठीक था, लेकिन अपने वीडियो में उन्होंने जो डायलॉग यूज किया है. वो काफी मजेदार है.

Advertisement

यादव ने अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म भूल-भुलैया का फेमस डायलॉग का इस्तेमाल अपने वीडियो में किया है. जहां अक्षय ने राजपाल यादव को पानी से दूर रहने की सलाह दी थी.

Advertisement

बस इसी फेमस डायलॉग को यादव ने अपने वीडियो में चिपका दिया है. वीडियो के बैकग्राउंड में सुना जा सकता है, ''पानी से खतरा है आपको. पानी से बचके रहना. पानी.''

Advertisement

बात करें यादव के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारत के लिए अबतक कुल 1 टेस्ट, 37 वनडे और 71 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट की 1 पारी में 8, वनडे की 35 पारी में 25.77 की औसत से 773 और टी20 की 68 पारियों में 42.67 की औसत से 2432 रन निकले हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- युवराज सिंह की फिर से आईपीएल में हो रही है एंट्री! 'दादा' के साथ जमाएंगे जोड़ी

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: Supreme Court मे दाखिल दो याचिकाओं पर 21 अप्रैल को होगी सुनवाई | Breaking News
Topics mentioned in this article