IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, सहवाग, धोनी समेत इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

SuryaKumar Yadav Breaks Multiple records: सूर्यकुमार यादव ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 80 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया की जीत के लिए बेहतरीन मंच तैयार किया. सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के दम पर भारत मैथ्यू वेड की अगुवाई वाली टीम को हराने में सफल रहा और टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास

टी20 में विश्व के नंबर-एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव जब गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम की अगुवाई करने मैदान पर उतरे तो वह इस फॉर्मेट में भारत के 13वें कप्तान बने. सूर्यकुमार यादव टी20 अंतरराष्ट्रीय में टीम इंडिया की अगुवाई करने वाले दूसरे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. सूर्यकुमार यादव ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 80 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया की जीत के लिए बेहतरीन मंच तैयार किया. सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के दम पर भारत मैथ्यू वेड की अगुवाई वाली टीम को हराने में सफल रहा और टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई.

सूर्यकुमार यादव ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने जोश इंग्लिश की शतकीय पारी के दम पर 3 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य दिया. भारत के मैच की आखिरी गेंद रहते ही मुकाबला अपने नाम किया.  बता दें, भारत ने टी20 में इससे पहले कभी भी इतना बड़ा रन चेज नहीं किया था. इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 208 रनों का टारगेट अचीव किया था.

Advertisement

यह पांचवीं बार था, जब टीम इंडिया ने टी20 में 200 से अधिक रनों का सफल रन चेज किया है. टी20 अंतरराष्ट्रीय में 200 से अधिक रनों का सफल रन चेज करने के मामले में भारत सबसे आगे है. दक्षिण अफ्रीका इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है और उसने चार बार ऐसा किया है.

Advertisement

सूर्यकुमार यादव के लिए यह मैच काफी अहम इसलिए भी रहा क्योंकि वो इस पारी के दौरान ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 10वें स्थान पर आ गए हैं. सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी के दौरान चार छक्के लगाए और उन्होंने कॉलिन मुनरो, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वॉर्नर और डेविड मिलर को पीछे छोड़ा दिया. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव नंबर तीन से नीचे बल्लेबाजी के लिए आने के बाद सबके अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए हैं.

Advertisement

सूर्यकुमार यादव को उनकी पारी के प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया. सूर्यकुमार यादव का यह 54 मैचों में 13वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड था और उन्होंने इस मामले में कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 12 प्लेयर ऑफ द मैच जीते हैं. सूर्यकुमार यादव से आगे अब केवल विराट कोहली हैं, जिन्होंने 15 बार यह अवॉर्ड जीता है.

Advertisement

इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर कप्तान डेब्यू पर सर्वोच्च स्कोर करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. सूर्यकुमार यादव बतौर कप्तान डेब्यू पर 50 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम था, जिन्होंने टी20 एशिया कप 2022 के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ 62 रन बनाए थे. बतौर कप्तान डेब्यू पर सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में धवन (46)  तीसरे स्थान पर है, जबकि सहवाग (34) चौथे स्थान पर हैं और धोनी (33) पांचवें स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें: भारतीय गेंदबाज ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी, वायरल हो रही तस्वीरें, जानिए कौन है दुल्हनिया

यह भी पढ़ें:"यह क्रिकेट के लिए अच्छा हुआ कि वो हार गए..." पाकिस्तानी दिग्गज ने भारत की विश्व कप में हार पर दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: कौन है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद उर्फ सैफुल्लाह कसूरी?