Suryakumar Yadav: "सोचा यह था कि पहले...", अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कह दी बड़ी बात

Suryakumar Yadav on Win vs SA: टीम इंडिया ने अफ्रीका के खिलाफ 106 रनों से जीता आखिरी टी20 मुकाबला, सीरीज ड्रा

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Team India Win Third T20 vs SA

Suryakumar Yadav on Win vs SA: कप्तान सूर्यकुमार यादव के आक्रामक शतक की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में सात विकेट पर 201 रन बनाये. श्रृंखला में 0 . 1 से पीछे चल रही भारतीय टीम को श्रृंखला गंवाने से बचने के लिये यह मैच हर हालत में जीतना था. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिये भेजा. सूर्यकुमार ने 56 गेंद में सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से 100 रन बनाये जो उनका चौथा टी20 शतक है. वहीं युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 41 गेंद में 60 रन की पारी खेली. दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 112 रन की साझेदारी की. शुभमन गिल और जायसवाल ने पारी का आगाज करते हुए 14 गेंद में ही 29 रन जोड़ लिये लेकिन बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने इस साझेदारी को बड़ा नहीं होने दिया. उन्होंने दो गेंद में दो विकेट लेकर गिल और तिलक वर्मा को पवेलियन भेजा.

जीत के बाद बोले सूर्यकुमार यादव 

मैं अच्छा हूँ, मैं चल रहा हूं, बहुत अच्छा. हमेशा एक अच्छा एहसास रहता है. जब यह जीत के मकसद से आता है, तो इससे मुझे अधिक खुशी होती है. हम कुछ निडर ब्रांड की क्रिकेट खेलना चाहते थे. सोचा यह था कि पहले बल्लेबाजी करें, बोर्ड पर कुछ रन लगाएं और बचाव करें. लड़के दिन-रात काम करते हैं. ख़ुशी है कि उन्होंने कुछ चरित्र दिखाया. वह (Suryakumar Yadav on Kuldep Yadav Five Wicket Hall) (कुलदीप) कभी खुश नहीं रहता. वह हमेशा भूखा रहता है. यह उनके जन्मदिन पर एक अच्छा उपहार है. मेरा मतलब है कि अपने खेल को जानना महत्वपूर्ण है. मैं बस वहां जाता हूं और आनंद लेता हूं. संतुलन महत्वपूर्ण है.

सूर्यकुमार ने 56 गेंद में सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से 100 रन बनाये जो उनका चौथा टी20 शतक है. वहीं युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 41 गेंद में 60 रन की पारी खेली. दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 112 रन की साझेदारी की. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 13 . 5 ओवर में 95 रन पर आउट हो गई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assam: बांग्लादेशी आतंकियों की खैर नहीं! लगातार छापेमारी, हथियार बरामद | Metro Nation @10