''अगर किस्मत अच्छी रही तो'', पीएम मोदी से क्यों मिलना चाहते थे सूर्यकुमार यादव? 7 साल पुराना पोस्ट हुआ वायरल

Suryakumar Yadav 7 Years Old Post Goes Viral: सूर्यकुमार यादव का आखिरकार 7 साल पुराना सपना अब पूरा हो गया है. बारबाडोस में पताका फहराने वाली टीम इंडिया को पीएम ने खासतौर पर 4 जुलाई को आमंत्रित किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सूर्यकुमार यादव की 7 साल पुरानी तस्वीर हुई वायरल

Suryakumar Yadav 7 Years Old Post Goes Viral: पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की 7 साल पुरानी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, बारबाडोस से लौटने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने सबसे पहले पीएम मोदी से ही मुलाकात की थी. इस दौरान स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी देविशा शेट्टी ने पीएम के साथ एक खास तस्वीर भी खिंचवाई थी. जिसके बाद से ही सूर्यकुमार यादव का यह वर्षों पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

दरअसल, करीब 7 साल पहले 33 वर्षीय स्टार ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी. इस तस्वीर में वह पीएम मोदी के एक तस्वीर के सामने 'स्वच्छ भारत अभियान' का एक पोस्टर हाथ में लिए खड़े थे. उस दौरान इन तस्वीर को साझा करते हुए यादव ने लिखा था, ''धन्यवाद सर नरेंद्र मोदी जी इस अभियान के लिए. स्वच्छ भारत का हिस्सा बनकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. अगर किस्मत अच्छी रही तो सच में कभी आपके साथ सेल्फी ले पाऊंगा.''

Advertisement

सूर्यकुमार यादव का आखिरकार 7 साल पुराना सपना अब पूरा हो गया है. बारबाडोस में पताका फहराने वाली टीम इंडिया को पीएम ने खासतौर पर 4 जुलाई को आमंत्रित किया था. इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री आवास पर जाकर उनसे खास मुलाकत की थी. पीएम मोदी को इस दौरान भारतीय धुरंधरों से मजेदार तरीके से बातचीत करते हुए देखा गया था. 

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन 

बात करें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने ब्लू टीम की तरफ से सभी आठों मुकाबले में शिरकत की थी. इस बीच वह 8 पारियों में 2 अर्धशतक के बदौलत 199 रन बनाने में कामयाब हुए थे. इसके अलावा फाइनल मुकाबले में उन्होंने मिलर का हैरतअंगेज तरीके से कैच पकड़ते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- ''किसी युग में पैदा होने वाले'', विराट कोहली ने बताया उस स्टार खिलाड़ी का नाम, जिसने टीम इंडिया को जिताया टी20 वर्ल्ड कप

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada New PM Mark Carney: कनाडा के नए पीएम ने दे डाली Donald Trump को चेतावनी | Justin Trudeau | US
Topics mentioned in this article