Surya Kumar Yadav: सूर्या ने कप्तान के तौर पर रचा इतिहास, विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली

मैच में सूर्यकुमार यादव ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और 35 गेंद पर 75 रन की पारी खेली. अपनी पारी में सूर्या ने 35 गेंद पर 75 रनों की पारी खेली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Surya Kumar Yadav

Surya Kumar Yadav record: भारतीय टीम ने आखिरी टी-20 मैच 133 रन से जीतने में सफलता हासिल की. भारत की जीत में संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी की और 111 रन बनाए. संजू को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि मैच में सूर्यकुमार यादव ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और 35 गेंद पर 75 रन की पारी खेली. अपनी पारी में सूर्या ने 35 गेंद पर 75 रनों की पारी खेली. बता दें कि भारत ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 297 रन बनाए. वहीं, बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 164 रन ही बना सकी. भारतीय टीम 133 रन से जीतने में सफल रही. 

वहीं, मैच को जीतकर कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार यादव ने इतिहास रच दिया. बता दें कि सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम दो बार 100+ रन के अंतर से  जीत हासिल करने में सफल हो गई है. सूर्या भारत की ओर से ऐसा कमाल करने वाले पहले कप्तान भी बने हैं. कोहली, हार्दिक और केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने एक बार 100+ रन के अंतर से टी-20 मैच जीता था.यानी सूर्या ने कप्तान के तौर पर विराट कोहली का रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 

100+ रन के अंतर से सबसे ज़्यादा टी20I जीत दर्ज करने वाले भारतीय कप्तान (Most T20I Wins by Indian Captain with 100+ runs Margin )

2 - सूर्यकुमार यादव*

1 - विराट कोहली

1 - हार्दिक पांड्या

1 - केएल राहुल

1 - शुभमन गिल

इसके अलावा सूर्या ने बल्लेबाज के तौर पर भी एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफलता हासिल की. सूर्या भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. (Fastest to 2500 runs)

Advertisement

बता दें कि सूर्या ने 71 पारी में 2500 रन पूरे किए. वहीं, सबसे तेज 2500 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम है. बाबर ने 62 पारी में 2500 रन पूरे किए थे. कोहली ने 68 पारी में यह कमाल अपने करियर में किया था. 

Advertisement

टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे तेज 25000 रन बनाने वाले खिलाड़ी (Fastest to 25000 runs in T20Is)

बाबर आजम – 62 पारी

मोहम्मद रिजवान – 65 पारी

विराट कोहली – 68 पारी

सूर्यकुमार यादव – 71 पारी

आरोन फिंच – 78 पारी

मार्टिन गुप्टिल – 83 पारी

ये भी पढ़ें-  टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज, पहले, चौथे और छठे नंबर पर चौंकाने वाला नाम

Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS
Topics mentioned in this article