पिता के निधन से रैना पर टूटा दुखों का सैलाब, इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा, 'सपोर्ट सिस्टम भी चले गए'

Suresh Raina's Father Passes Away: भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) के पिता त्रिलोकचंद रैना का रविवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पिता के खोने से रैना हुए इमोशनल

Suresh Raina's Father Passes Away: भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) के पिता त्रिलोकचंद रैना का रविवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. वो  पिछले एक साल से कैंसर से जूझ रहे थे. हरभजन सिंह सहित रैना के साथी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया. हरभजन ने लिखा, ‘‘सुरेश रैना के पिता के बारे में दुख हुआ,  आपकी आत्मा को शांति मिले अंकल जी''. बता दें कि पिता के निधन के बाद सुरेश रैना इमोशनल हो गए हैं.  रैना ने ट्विटर पर अपने पिता को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. रैना ने पिता की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'पिता को खोने का गम शब्दों में बयां नहीं कर सकते. कल मैंने अपने पिता को खो दिया, इसके साथ ही मेरा सपोर्ट सिस्टम भी चला गया, मेरी ताकत चली गई. वह आखिरी सांस तक फाइटर रहे. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे पापा. आपकी कमी हमेशा खलेगी.' 

IPL Auction से पहले डेविड वॉर्नर का छलका दर्द, SRH की कप्तानी से हटाए जाने को लेकर खुलकर बोले

Advertisement

रैना के इस भावुक पोस्ट पर फैन्स रिएक्ट कर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं. सीएसके ने भी कमेंट कर रैना की हिम्मत बढ़ाई है. सीएसके ने लिखा, 'ढेर सारा प्यार और समर्थन, चिन्ना थाला.' बता दें कि  रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 खेले है. 

Advertisement

IPL 2022: इस ऑलराउंडर को खरीदने के लिए RCB करेगी पैसों की बरसात, धोनी की टीम से खेल चुका है

Advertisement

बता दें कि इस बार सुरेश रैना को चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने रिटेन नहीं किया है. इस बार सीएसके ने धोनी, रविंद्र जडेजा, मोईन अली और रुतुराज गायकवाड़ को रिटेन कर अपनी टीम में जोड़े रखा है. आईपीएल ऑक्शन में रैना पर भी बोली लगेगी. पिछले सीजन में रैना टीम सीएसके के सदस्य रहे थे. चेन्नई ने पिछली बार आईपीएल का खिताब जीता था. इस बार के ऑक्शन में देखना दिलचस्प होगा कि रैना को सीएसके अपने टीम में बनाए रखने के लिए बोली लगाती है या नहीं.

Advertisement

पूर्व चयनकर्ता की भविष्यवाणी, U-19 चैंपियन टीम का यह बल्लेबाज भारतीय टीम में नंबर 3 पर खेल सकता है

आईपीएल में सुरेश रैना ने अबतक 205 मैच खेले हैं जिसमें 5528 रन बनाए हैं. रैना ने आईपीएल में 39 अर्धशतक और 1 शतक जमाने में सफल रहे हैं. साल 2021 के आईपीएल में रैना ने 12 मैच खेलते हुए 160 रन बनाए थे. पिछले सीजन में रैना ने एक अर्धशतक जमाया था. 

Wicket Keepers की रैंकिंग क्यों नहीं होती?.

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi की Hitlist में Shraddha Murder Case का आरोपी Aftab Poonawala