सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!!! उमरान मलिक ने कमाल की यॉर्कर मार दी| 149 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से डाली गई गेंद जिसपर श्रेयस बोल्ड हो गए| 28 रन बनाकर लौटे पवेलियन| एक बार फिर से क्रीज़ में हिल डुल रहे थे, इस बार उमरान ने बाउंसर न मारकर यॉर्कर मार दी| अय्यर रूम बना चुके थे इस वजह से गेंद को ब्लॉक नहीं कर पाए और क्लीन बोल्ड हो गए| ये एक गेंदबाज़ की चतुराई भरी विकेट है| 70/4 कोलकाता|

9.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! अय्यर अपना पसंदीदा शॉट लगाने गए लेकिन बीट हुए| काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

9.4 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| गैप में गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|

9.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल, बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

9.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

9.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|

8.6 ओवर (1 रन) नॉट आउट!! बाल-बाल बच गए बल्लेबाज़ अय्यर| रन आउट की अपील थी लेकिन थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि बल्ला सही समय पर करी के अंदर आ गया था जिसकी वजह से नॉट आउट करार दिए गए| रिवर्स शॉट लगाने गए थे और टर्न से पूरी तरह से बीट हुए थे बल्लेबाज़ यहाँ पर| पॉइंट पर गई गेंद जहाँ से फील्डर ने उसे पकड़ते हुए थ्रो किया कीपर की तरफ| पूरण ने बेल्स उड़ाई जिसके बाद ये रन आउट की अपील हुई थी|

8.5 ओवर (4 रन) चौका! एक और बार खराब गेंद डाल बैठे सूचित!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गति गेंद जिसे महज़ फाइन लेग की दिशा में खेल दिया और चार रन बटोर लिए|

8.4 ओवर (0 रन) एक और बार बाहर डाली गई गेंद, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

8.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को ड्राइव मारने गए लेकिन बीट हुए राणा| कोई रन नहीं|

8.2 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

8.1 ओवर (4 रन) चौका! खराब लाइन और लेंथ के साथ सूचित की शुरुआत!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट का इस्तेमाल करते हुए फाइन लेग से चौका बटोरा|

बोलिंग चेंज!!! जगदीश सूचित आये हैं गेंद लेकर...

7.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को कवर्स की दिशा में पंच किया और गैप से दो रन हासिल किया| 57/3 कोलकाता|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया| ढाई मिनट का समय है इसलिए अब यहाँ से दोनों ही टीमें अलग-अलग रणनीति बनाती हुई नज़र आएँगी| 8 ओवर के बाद 57/3 कोलकाता| फ़िलहाल कप्तान श्रेयस अय्यर और नितीश राणा पिच को समझकर खेल रहे हैं|

7.6 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|

7.5 ओवर (1 रन) धीमी गति से शरीर पर डाली गई गेंद को बैक फुट से फ्लिक करते हुए लेग साइड से एक रन लिया|

7.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

7.3 ओवर (4 रन) चौका! बढ़िया शॉट!! क़दमों का इस्तेमाल, शॉट में ताक़त बनाई, गैप में मारा और अपने लिए बाउंड्री बटोरी| क्या कीपर ऊपर आ सकता है? गेंदबाज़ में उतनी गति नहीं है|

7.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गेंद पर कट लगाने गए बल्लेबाज़ लेकिन बीट हो गए| कोई रन नहीं|

7.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ लाइन पर रखी गई गेंद को बल्ले का उन्ह खोलते हुए थर्ड मैन की दिशा में खेला| एक ही रन मिल पायेगा|

6.6 ओवर (4 रन) चौका! बेहतरीन टाइमिंग के साथ राणा जी ने इस गेंद को फाइन लेग की दिशा में खेला| गैप मिला और बाउंड्री हासिल हो गई| शरीर पर तेज़ गति से डाली गई थी बॉल जिसे बल्लेबाज़ ने महज़ लेग साइड पर दिशा दिखा दी|

6.5 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर सहमत नहीं, पैड्स से लगकर ऑन साइड पर घी गेंद, लेग बाई के रूप में रन आ गया|

6.4 ओवर (2 रन) गुड लेंथ गेंद को रूम बनाकर थर्ड मैन की दिशा में टैप किया और गैप से दो रन हासिल किया|

6.3 ओवर (0 रन) हार्ड लेंथ!! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ हुए बीट| कोई रन नहीं| कड़क गेंदबाजी जारी|

6.2 ओवर (0 रन) वाओ!!!! वाट अ बॉल!!! पहले अंदर आई और फिर बाहर की तरफ निकली| बल्लेबाज़ को स्विंग से बीट कराने में कामयाब हुए| कमाल की गेंदबाज़ी, देखकर मज़ा आ गया|

6.1 ओवर (2 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को गैप में ढकेला, पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग और हासिल कर लिया|

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 38/3 कोलकाता| फ़िलहाल क्रीज़ पर नितीश राणा के साथ टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर संभलकर बल्लेबाज़ी कर हैं| वहीँ अभी तक हैदराबाद की ओर से शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली है तीन विकेट हासिल करते हुए केन के गेंदबाजों ने कोलकाता के बल्लेबाजों पर दबाब बनाए हुए है| ऐसे में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर कि सोच होगी की एक अहम साझेदारी करते हुए बेहतर टोटल तक पहुँचा जाए...

5.6 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा| कोई रन नहीं|

5.5 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को फाइन लेग की दिशा में खेला| डीप से सिंगल हासिल किया|

5.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

5.3 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इस बार पैड्स की गेंद को कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए लेग साइड पर खेला, गैप से 2 रन लिया|

5.2 ओवर (4 रन) चौका! ज़िम्मेदारी भरा शॉट अय्यर द्वारा| ऊपर डाली गेंद पर बल्लेबाज़ द्वारा ऑन ड्राइव का इस्तेमाल, गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा के पार निकल गई|

5.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Dense fog in Delhi-NCR: घने कोहरे के बीच दिल्ली में Rain का भी Alert, 184 Flights में देरी, 7 Cancel