सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर गाइड किया, रन नहीं मिल पाया|

14.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर रसेल ने हलके हाथों से खेला, एक रन हो गया|

14.4 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ नितीश राणा ने अपना अर्धशतक पूरा किया!! पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

14.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

14.2 ओवर (4 रन) चौका!!! चलाखी दिखाते हुए बल्लेबाज़, ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को स्कूप किया, बॉल गई शॉर्ट फाइन लेग फील्डर के ऊपर से फाइन लेग बाउंड्री के बाहर वहां मौजूद नहीं, बॉल सीधे गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

14.1 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया|

13.6 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

13.5 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

13.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! आंद्रे अंदर गेंद बाहर!!! शॉटपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पूरे पॉवर के साथ खेला| गेंद और बल्ले का हुआ सही ताल मेल, बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

13.3 ओवर (2 रन) बड़े शॉट के लिए रसेल तैयार!! रूम बनाकर इस गेंद को लेग साइड पर मारा, फील्डर ने डीप में गेंद को फील्ड किया, दो रन मिल गए|

13.2 ओवर (0 रन) बाउंसर!! काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली, बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ, कीपर ने उछाल के साथ गेंद को दोनों हाथ से रोका|

13.1 ओवर (1 रन) सिंगल, पैड्स पर डाली गई धीमी गति की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| सिंगल बटोर|

आंद्रे रसेल अब क्रीज़ पर उतरते हुए...

12.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! शानदार गेंदबाज़ी उमरान मलिक के द्वारा देखने को मिली, दूसरी सफ़लता यहाँ पर हासिल करते हुए| शेल्डन जैकसन 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर फिर से पुल शॉट खेलने गए| लेकिन इस दफ़ा गेंद में अतरिक्त उछाल थी जिसके कारण गेंद बल्ले पर पूरी तरह से नहीं आई और टॉप एज लेकर फाइन लेग की ओर हवा में गई जहाँ से टी नटराजन ने कोई गलती नहीं करते हुए एक बेहतरीन जज पकड़ा कैच| 103/5 कोलकाता|

12.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|

12.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला, रन नहीं मिला|

12.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

12.2 ओवर (3 रन) बल्लेबाज़ ने पीछे जाकर क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला| जबतक गेंद वापिस आती तीन रन चुरा लिए गए|

12.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर कट शॉट खेला, बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल, गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला सिक्स|

11.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हलकी से अपील, अम्पायर ने नकारा| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी| बल्ले पर नहीं आई गेंद उछाल के साथ पैड्स को लगकर ऑफ साइड की ओर गई, रन नहीं मिला|

11.5 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेला, एक रन मिला|

11.4 ओवर (4 रन) चौका!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं गैप में गई गेंद| टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

11.3 ओवर (2 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया दो रनों के लिए|

11.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

11.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पॉवर के साथ खेला| गेंद और बल्ले का हुआ सही ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

10.6 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

10.5 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप करने गए| बॉल सीधे पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ द्वारा जिसको अम्पायर ने समय लेकर नॉट आउट करार दिया| जिसके बाद हैदराबाद के कप्तान ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद पिचिंग ऑफ साइड लेग थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

10.4 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर दो रन ले लिया|

10.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

10.2 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

10.1 ओवर (1 रन) स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Punjab Hooch Tragedy: Amritsar के कई गांवों में जहरीली शराब पीने से 14 की मौत | BREAKING NEWS