आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 25वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला शाम 7.30 बजे से मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम स्टेडियम में खेला जाएगा. आज के मुकाबला में जब हैदराबाद की टीम मैदान में उतरेगी तो उनकी इच्छा होगी कि वह अपने जीत के लय को बनाए रखे. दरअसल एसआरएच की टीम अपने शुरूआती दो मुकाबले हारकर एक समय कठिन परिस्थितियों में चल रही थी, लेकिन पिछले दो मुकाबलों में मिली लगातार जीत से टीम का मनोबल बढ़ा है और वह मौजूदा समय में अंकतालिका में चार अंकों (-0.501) अंको के साथ आठवें स्थान पर स्थित है. वहीं केकेआर की टीम ने इस सीजन की शुरुआत अबतक बेहतरीन ढंग से किया है. टीम ने इस सीजन में अबतक पांच मुकाबले खेले हैं. इसमें से तीन मुकाबलों में विजयश्री हासिल हुई, जबकि दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर की चाहत होगी कि वह आज एसआरच के खिलाफ जीत हासिल कर एक बार फिर से अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज हो. फिलहाल कोलकाता की टीम छह अंकों (+0.446) के साथ दूसरे स्थान पर स्थित है.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
हैदराबाद और कोलकाता हेड टू हेड (SRH vs KKR Head to Head Records):
आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच अबतक 21 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान कोलकाता का पलड़ा हमेशा हैदराबाद के खिलाफ भारी रहा है. हैदराबाद की टीम को कोलकाता के खिलाफ जहां सात मुकाबलों में जीत नसीब हुई है. वहीं कोलकाता को हैदराबाद के खिलाफ 14 मुकाबलों में विजयश्री हासिल हुई है.
आईपीएल इतिहास में कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद का सर्वोच्च स्कोर 209 रन है, जबकि हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता का सर्वोच्च स्कोर 187 रन है. इसके अलावा कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद का निम्नतम स्कोर 115 रन है, जबकि हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता का निम्नतम स्कोर 101 रन है.
पिच कैसी रहेगी:
हैदराबाद और कोलकाता के बीच आज का मुकाबला मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. आमतौर पर यह पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होती है. यहां बल्लेबाजों को बड़े शॉट लगाने में कुछ खास दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता. पिछले कुछ मुकाबलों में यहां बड़े स्कोर बनते हुए भी देखे गए हैं. इससे स्पष्ट है कि आज के मुकाबले में भी दर्शकों को एक हाईस्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है.
मैच में कौन हो सकता है 'X फैक्टर'
पिछले दो मुकाबलों में जबरदस्त बल्लेबाजी करने वाले 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से एक बार फिर हैदराबाद की टीम को आस रहेगी. इसके अलावा टीम को कप्तान केन विलियमसन, विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन और अनुभवी बल्लेबाज एडन मार्क्रम के बल्ले से भी अच्छी पारियों की उम्मीद रहेगी. एसआरएच के ये बल्लेबाज अगर आज बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं तो टीम की जीत लगभग पक्की है.
IPL 2022: केकेआर का 8 करोड़ी स्पिनर कर रहा एक अलग ही गेंद पर काम, पर सवाल एक नहीं, कई हैं
वहीं इस सीजन आगाज शानदार ढंग से करने वाली केकेआर की टीम को भी इस मुकाबले में कप्तान श्रेयस अय्यर से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. इसके अलावा टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल का बल्ला चलता है तो टीम की जीत लगभग सुनिश्चित है.
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित XI: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडन मार्क्रम, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक और टी नटराजन.
कोलकाता नाईट राइडर्स संभावित XI: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, पैट कमिंस, उमेश यादव, रसिक सलाम और वरुण चक्रवर्ती.