सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति जहाँ से केन का एक बड़ा विकेट हासिल हुआ| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला और रन हासिल किया| 131/4 हैदराबाद| 30 गेंदों पर 72 रनों की दरकार|

14.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधा डिफेंड किया|

14.4 ओवर (2 रन) एक और दुग्गी!!! आगे डाली गई गेंद को शशांक सिंह ने फाइन लेग की ओर पुश करते हुए दो रन लिया|

14.3 ओवर (2 रन) फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल गया|

शशांक सिंह बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

14.2 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! बल्लेबाज़ी टीम का रिव्यु भी बर्बाद हो गया!! केन तो गए ही गए और साथ में रिव्यु भी ले गए| एक बड़ा विकेट यहाँ पर चेन्नई को हासिल होता हुआ| 47 रन बनाकर केन लौटे पवेलियन| गुड लेंथ से धीमी गति के साथ पड़कर अंदर की तरफ आई थी गेंद| बल्लेबाज़ इसे लेग साइड पर मोड़ने गए| गति और स्विंग दोनों से बीट हुए और पैड्स पर जा खा बैठे| बड़ी अपील के बाद अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया, रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद विकेट्स को लग रही थी जिसकी वजह से फील्ड अम्पायर के फैसले को मान्यता दी गई| 126/4 हैदराबाद|

14.1 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

13.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस गेंद पर पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया| 125/3 हैदराबाद| एक अच्छा रन चेज़ देखने को मिल रहा है हमें यहाँ पर|

13.5 ओवर (1 रन) इस बार पैरों पर डाली गई गेंद जिसे मिड विकेट की दिशा में खेला| डीप से फील्डर तेज़ी से आये और एक रन पर रोक दिया|

13.4 ओवर (1 रन) इस गेंद को शॉर्ट फ़ाईन लेग की तरफ खेला जहाँ से एक रन हासिल हो गया|

13.3 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद पर पूरन ने मिड विकेट की ओर पुश किया| गैप में गई बॉल तेज़ी से दोनों बल्लेबाजों ने भागकर दो रन ले लिया|

13.2 ओवर (6 रन) छक्का! स्विच हिट पूरन द्वारा!! ओहोहो!! पहली बार उनसे इस तरह का शॉट लगते देखा गया है| संपर्क काफी बढ़िया हुआ और छह रन मिल गए|

13.1 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर मिलेगा| हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

12.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पैड्स की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला और एक रन हासिल किया| 113/3 हैदराबाद| 42 गेंदों पर 90 रनों की दरकार|

12.5 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेल दिया जहाँ से एक रन मिल गया|

12.4 ओवर (1 रन) इस बार बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

12.3 ओवर (6 रन) छक्का! एक हाथ से आगे आकर लगाया बड़ा शॉट!! क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद की पिच तक पहुंचे और मिड विकेट बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा दिया जहाँ से छह रन मिल गए|

12.2 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| टैप किया उसे मिड ऑफ़ की ओर, तेज़ी से भागे रन और सिंगल पूरा किया|

12.1 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेला| एक ही रन मिल पायेगा|

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला| 102/3 हैदराबाद| 48 गेंदों पर 101 रनों की दरकार|

11.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में सिंगल आ गया| टर्न के लिए खेले और बीट हुए| पैड्स को लगकर ऑफ़ साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

11.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| टर्न के साथ बॉल को लेग साइड पर मारने गए और पैड्स पर खा बैठे गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

11.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल| मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

11.2 ओवर (2 रन) इस बार स्क्वायर लेग की तरफ खेला| फील्डर ने डाईव लगाकर बॉल को रोका, दो रन मिला|

11.1 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| गैप नहीं मिल सका|

10.6 ओवर (0 रन) हवा में थी गेंद लेकिन पॉइंट फील्डर से आगे गी गई बॉल| टर्न होकर बल्लेबाज़ की तरफ आई थी जिसे कट करने गए लेकिन अतिरिक्त उछाल से चकमा खा गए| बल्ले के उपरी हिस्से को लगकर हवा में गई थी बॉल और फील्डर के आगे गिर गई|

10.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल| गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

10.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

10.3 ओवर (1 रन) एक और बार हलके हाथों से गेंद को ऑन साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

10.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

10.1 ओवर (6 रन) छक्का! सिक्स के साथ पारी में शुरुआत की है| लेग साइड पर गेंद को पुल कर दिया जहां से पूरे छह रन मिले|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Delegation के लिए Congress ने भेजा Anand Sharma का नाम | NDTV India