Sunil Narine: करियर का पहला शतक ठोक सुनील नरेन IPL में KKR के लिए ये कारनामा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने

Sunil Narine Century: केकेआर के दोनों ओपनर फिन साल्ट और सुनील नरेन ने टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की लेकिन फिन साल्ट राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाए

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sunil Narine IPL Century vs Rajasthan Royals

Sunil Narine Maiden T20 Century: ईडन गार्डन कोलकाता में आईपीएल 2023 का 31वां मुकाबला केकेआर और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बीच खेला गया जिसमे राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया जिसके बाद केकेआर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी. केकेआर के दोनों ओपनर फिन साल्ट और सुनील नरेन ने टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की लेकिन फिन साल्ट राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जिसके बाद सुनील नरेन और रघुवंशी ने टीम के रन गति को आगे बढ़ने का काम किया, लेकिन रघुवंशी भी 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और टीम का स्कोर तब तक 100 के पार जा चुका था.

वही सुनील नरेन की बल्लेबाज़ी का अंदाज़ लगातार दर्शकों का रोमांच बढ़ा रहा था और अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की बदौलत सुनील नरेन (Sunil Narine Maiden IPL Century for KKR) ने 49 गेंदों में अपने आईपीएल करियर और साथ ही अपने टी20 करियर का पहला शतक ठोक डाला और इस शतक के साथ ही आईपीएल के इतिहास में केकेआर के लिए शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे  बल्लेबाज़ बन गए और रनों के लिहाज से वेंकटेश अय्यर को पछाड़ते हुए ब्रेंडन  मैकुलम के 158 रन के बाद दूसरे बल्लेबाज़ बन गए.

केकेआर के लिए आईपीएल शतक
158* - ब्रेंडन मैकुलम बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2008
105* - सुनील नरेन बनाम आरआर, कोलकाता, 2024
104 - वेंकटेश अय्यर बनाम एमआई, मुंबई डब्ल्यूएस, 2023

Advertisement
Featured Video Of The Day
Election Results: आखिर हर चुनाव में Rahul Gandhi क्यों हो जाते हैं फिसड्डी? आंकड़ों से समझिए