Sunil Narine Created History: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अनुभवी ऑलराउंडर सुनील नरेन ने इतिहास रच दिया है. वह क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप यानी टी20 क्रिकेट में एक टीम की तरफ से शिरकत करते हुए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 36 वर्षीय नरेन ने कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलते हुए खबर लिखे जाने 208 विकेट चटकाए हैं.
सुनील नरेन के अलावा यह खास उपलब्धि इंग्लिश क्रिकेटर समित पटेल के नाम भी दर्ज है. जिन्होंने नॉटिंघमशायर काउंटी क्रिकेट क्लब की तरफ जलवा बिखरते हुए 208 सफलता प्राप्त की है.
इन दोनों दिग्गजों के बाद तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के ही एक और खिलाड़ी का नाम आता है. यह कोई और नहीं बल्कि क्रिस वुड हैं. 34 वर्षीय वुड ने हैम्पशायर के लिए खेलते हुए 199 विकेट चटकाए हैं.
चौथे स्थान पर पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का नाम आता है. जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए जलवा बिखरते हुए 195 विकेट प्राप्त किए हैं.
टॉप फाइव में आखिरी पायदान पर इंग्लिश क्रिकेटर डेविड पायने काबिज हैं. पायने ने ग्लूस्टरशायर की तरफ से खेलते हुए 193 विकेट हासिल किए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जबर्दस्त रहा नरेन का प्रदर्शन
आईपीएल के 48वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नरेन का प्रदर्शन सराहनीय रहा. अपनी टीम के लिए उन्होंने पहले बल्लेबाजी के दौरान पारी का आगाज करते हुए महज 16 गेंदों में 27 रनों का योगदान दिया.
उसके बाद जब गेंदबाजी की बारी आई तो अपने चार ओवरों के स्पेल में 7.20 की इकोनॉमी से महज 29 रन खर्च करते हुए विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. मैच के दौरान उन्होंने कुल तीन सफलता प्राप्त की. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड भी दिया गया.