पूर्व भारतीय कप्तान ने की भविष्यवाणी, देश के लिए खेलेंगे उमरान मलिक

देश के पूर्व दिग्गज कप्तान ने उमरान मलिक को लेकर भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि वह, 'भारत के लिए खेलेंगे.'

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
एसआरएच के तेज गेंदबाज उमरान मलिक
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गावस्कर ने उमरान मलिक की जमकर सराहना की
  • कहा- 'भारत के लिए खेलेंगे'
  • मलिक ने अपनी तेजी से सबकी किया है प्रभावित
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
मुंबई:

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन में क्रिकेटप्रेमियों को उमरान मलिक (Umran Malik) की तेज गेंदबाजी का झलक देखने को मिला था. मौजूदा सीजन में वह अब बल्लेबाजों पर अपना कहर ढा रहे हैं. 22 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज की तूफानी गेंदबाजी को देख हर कोई उनकी सराहना करने से खुद को रोक नहीं पा रहा है. देश के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भी इस युवा तेज गेंदबाज की तेजी से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए उनकी जमकर प्रशंसा की है.

भारतीय दिग्गज ने युवा तेज गेंदबाज के बारे में बात करते हुए कहा है, 'वह अपनी गति से बहुत प्रभावशाली रहे हैं, लेकिन उनकी गति से अधिक उनकी एक्युरेसी है जो लोगों को काफी प्रभावित कर रही है. बहुत सारे तेज गेंदबाज जो तेज गति से गेंदबाजी करते हैं, लेकिन उनकी गेंदे इधर-उधर पड़ती हैं, लेकिन वह बहुत कम वाइड डालते हैं.'

IPL 2022: चहल के पंजा से गदगद हुए मलिंगा, कहा- दिखा दिया लेग स्पिनर आईपीएल में मैच विनर क्यो हैं

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'अगर वह लेग साइड के नीचे वाइड को नियंत्रित कर सकते हैं, तो वह एक जबरदस्त तेज गेंदबाज होंगे. मैं इसलिए ऐसा कर रहा हूं क्योंकि इसका सीधा मतलब वह प्रत्येक समय स्टंप्स पर हमला करेंगे और उनकी गति के साथ उन्हें मारना आसान नहीं होगा. मलिक अगर विकेट टू विकेट गेंदबाजी करते हैं, तो वह काफी हद तक एक विकेट टेकर गेंदबाज होंगे. वह देश के लिए खेलेंगे.'

Advertisement

बता दें मौजूदा सीजन में मलिक की गेंदबाजी से केवल गावस्कर ही प्रभावित नहीं हैं. उनका देश एवं विदेश के अन्य दिग्गज भी जमकर सराहना कर रहे हैं. मौजूदा सीजन में उन्होंने अपनी टीम के लिए अबतक छह मैच खेलते हुए छह पारियों में 22.33 की एवरेज से नौ विकेट चटकाए हैं.

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Gopal Khemka Murder Case से Patna में हड़कंप, Tejashwi Yadav ने सरकार को घेरा
Topics mentioned in this article