सुनील गावस्कर ने वेंकटेश अय्यर को लेकर भारतीय टीम को दी अहम सलाह

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने अय्यर को लेकर अपना विचार रखा है. उन्होंने कहा है कि, 'मैं आशा करता हूं कि वेंकटेश अय्यर को विजय शंकर और शिवम दुबे की तुलना में ज्यादा मौके मिलेंगे.'

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
गावस्कर ने अय्यर को लेकर दिया बड़ा बयान
नई दिल्ली:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) से बाहर होने के बाद भारतीय टीम (Indian Team) की नजर अब न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जानें वाले T20I सीरीज और टेस्ट सीरीज पर टिकी हुई है. आगामी सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने एक मजबूत भारतीय दल की घोषणा भी की है. कीवी टीम के खिलाफ T20I सीरीज के लिए अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. इनमें से कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें भारतीय टीम के लिए T20I क्रिकेट में पहली बार मौका मिला है. 

जिन युवा खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है. इसमें केकेआर के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer), दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज अवेश खान (Avesh Khan) और आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) का नाम शामिल है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मिले मौके को लेकर जिस खिलाड़ी की क्रिकेट के गलियारों में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, उसमें केकेआर के 26 वर्षीय ओलराउंडर का नाम सबसे प्रमुख है.

PAK vs AUS 2nd Semifinal: पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड आंकड़े

दरअसल आईपीएल के दूसरे चरण में वेंकटेश अपनी उम्दा ऑलराउंड प्रदर्शन से सबका दिल जीतने में कामयाब रहे. उन्होंने आईपीएल 2021 में केकेआर के लिए 10 मैच खेलते हुए 10 पारियों में 41.11 की एवरेज से 370 रन बनाए, वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने इतने ही मुकाबलों के चार पारियों में तीन सफलता भी प्राप्त की. अय्यर के इस उम्दा प्रदर्शन को देख पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भी उनके मुरीद हो गए थे और उनको भारतीय टीम में शामिल करने की मांग की थी.

अब जब अय्यर को भारतीय टीम में मौका मिल चूका है. ऐसे में एक बार फिर पूर्व भारतीय कप्तान ने उनको लेकर अपना विचार रखा है. उन्होंने कहा है कि, 'मैं आशा करता हूं कि वेंकटेश अय्यर को विजय शंकर और शिवम दुबे की तुलना में ज्यादा मौके मिलेंगे.' बता दें विजय शंकर और शिवम दुबे को भी भारतीय टीम में बतौर ऑलराउंडर शामिल किया गया था, लेकिन उनके खराब प्रदर्शन की वजह से जल्द ही उन्हें टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

T20 World Cup: T20I क्रिकेट में साउथी ने हासिल किया नया मुकाम, मलिंगा के साथ पहुंचे इस स्थान पर 

इसके अलावा उन्होंने मौजूदा समय में भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाजों की भरमार को देखते हुए सलाह दिया है कि, 'अय्यर को छठवें या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार किया जा सकता है. हम उनकी गेंदबाजी स्पेल की भी चर्चा कर रहे हैं. अगर वो मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों का स्पेल डालते हैं तो आपके पास एक और विकल्प मौजूद होगा. हम बीते तीन-चार सालों में एक खिलाड़ी के ऊपर निर्भर रहे हैं.'

Advertisement

T20 World Cup: 'कीवी टीम में कोई सुपरस्टार नहीं, लेकिन न्‍यूजीलैंड है एक सुपस्टार टीम'
. ​

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News