"मुझसे नहीं कोहली से पूछा जाना चाहिये.." सुनील गावस्कर का माथा ठनका, विराट के गलत शॉट खेलने पर लगाई फटकार

WTC Final Virat Kohli: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विराट कोहली भारत की दूसरी पारी में 49 रन बनाकर आउट हुए. कोहली जिस तरह से आउट हुए उसको लेकर पूर्व दिग्गज उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Sunil Gavaskar ने कोहली पर की आलोचना

WTC Final Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli WTC Final) में भारत की दूसरी पारी में 49 रन बनाकर आउट हुए. जिस तरह से कोहली ने स्लिप में कैच दिया. जिसकी खूब आलोचना हो रही है. आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final 2023_ में आसानी से घुटने टेकने वाली भारतीय टीम पर बरसते हुए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar on Kohli) ने कहा कि बल्लेबाजी शर्मनाक थी.आस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराकर खिताब जीता. गावस्कर ने कहा , "बल्लेबाजी बहुत ही खराब रही.आखिरी दिन तो बिल्कुल शर्मनाक प्रदर्शन था, खासकर शॉट्स का चयन, चेतेश्वर पुजारा ने कल बेहद खराब शॉट खेले जबकि उससे इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा ,‘‘ शायद कोई उसके दिमाग में घुसकर स्ट्राइक रेट, स्ट्राइक रेट चिल्ला रहा होगा. एक सत्र भी आप नहीं खेल सके, एक सत्र में आठ विकेट."

कोहली के विकेट के बारे में उन्होंने कहा , "यह बहुत ही औसत शॉट था,  आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद वह तब तक छोड़ रहा था, शायद उसे लगा कि अर्धशतक पूरा करने के लिये एक रन चाहिये, जब आप किसी उपलब्धि के करीब होते हैं तो ऐसा होता है" गावस्कर ने कहा , "जडेजा के साथ भी हुआ,  उसने ऐसी गेंद खेली जो उसे नहीं खेलनी चाहिये थी,  रहाणे के साथ भी ऐसा हुआ, अचानक सभी को ऐसे शॉट खेलने की क्या जरूरत थी क्योंकि उन्हें निजी उपलब्धि के बारे में पता था"

कोहली के शॉट चयन की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा , "यह खराब शॉट था, कोहली से इसके बारे में पूछा जाना चाहिये, वह इतना बोलता रहता है कि मैच जीतने के लिये लंबी पारी की जरूरत होती है. आप कैसे लंबी पारी खेलेगा जब आफ स्टम्प से इतनी बाहर जाती गेंद खेलोगे"

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* WTC Final में मिली हार के बाद विराट कोहली के रिएक्शन ने फैन्स के बीच मचाई सनसनी
* ''मुझे लगा कि..'', WTC Final हारने पर कप्तान रोहित शर्मा का दिल टूटा, बताया कहां हो गई गलती

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mustafabad Building Collapse: बिल्डिंग ढहने से पहले की रौंगटे खड़े कर देने वाली CCTV तसवीरें | Delhi
Topics mentioned in this article