"आप IPL के लिए तो ऐसा नहीं सोचते.." रोहित शर्मा के  'बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल' के सुझाव पर सुनील गावस्कर का फूटा गुस्सा

Rohit Sharma 3-match WTC Final Sunil Gavaskar react, गावस्कर ने रोहित को ऐसे सवाल पूछने को लेकर फटकार लगाई है और कहा कि आप ऐसा सवाल आईपीएल फाइनल को लेकर तो नहीं करते हैं. इंडिया टुडे के साथ बात करते हुए गावस्कर ने सुझाव को खारिज कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
'बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल' सुझाव पर गावस्कर की फटकार

WTC Final में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 209  रनों से हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया. एक बार फिर भारतीय टीम आईसीसी (ICC) का खिताब जीतने से वंचित रह गई. वहीं, फाइनल मैच में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने WTC Final को लेकर एक खास सुझाव दिया था. रोहित (Rohit Sharma) ने कहा था कि WTC फाइनल में 3 मैच होने चाहिए जिससे दोनों टीमों को वापसी करने का मौका मिल सकेगा. रोहित के इस बयान पर भारत के पूर्व दिग्गज सहमत नहीं हैं. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) रोहित के बयान पर भड़क गए हैं. 

गावस्कर ने रोहित को ऐसे सवाल पूछने को लेकर फटकार लगाई है और कहा कि आप ऐसा सवाल आईपीएल फाइनल को लेकर तो नहीं करते हैं. इंडिया टुडे के साथ बात करते हुए गावस्कर ने कहा, "नहीं, यह लंबे समय से तय किया गया है, आप साइकिल के पहले मैच में उतरने से पहले ही जानते हैं कि फाइनल सिर्फ एक बार होने वाला है..इसलिए, आपको मानसिक रूप से तैयार रहना होगा."

ऋतुराज गायकवाड़ के बाद CSK के एक और खिलाड़ी ने चुन ली अपनी लाइफ पार्टनर, देखें सगाई की Photos

पूर्व भारतीय कप्तान ने आईपीएल का उदाहरण भी लिया और कहा“जैसे आप आईपीएल की तैयारी करते हैं, वैसे ही आप IPL फाइनल में 3 मैच होने चाहिए ऐसा तो आप नहीं कहते हैं.   हर किसी का एक या दो दिन खराब हो सकता है, लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र की पहली गेंद से आप जानते हैं कि क्या होने वाला है. आप तीन में से सर्वश्रेष्ठ के लिए नहीं कह सकते हैं, कल आप 'बेस्ट ऑफ फाइव' भी कहना शुरू कर सकते हैं. "

Advertisement

बता दें कि फाइनल में मिली हार का कारण कारण रोहित ने बल्लेबाजों के खराब परफॉर्मेंस को दिया है. रोहित ने मैच के बाद कहा था "हमने टॉस जीतकर अच्छी शुरूआत की थी और पहले सत्र में गेंदबाजी अच्छी थी..उसके बाद हम लय बरकरार नहीं रख सके,  लेकिन आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों खासकर ट्रेविस हेड को श्रेय जाता है जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. एक बार दबाव में आने के बाद हमारे लिये वापसी करना कठिन था."

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* IND vs WI: BCCI ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए किया टीम इंडिया के कार्यक्रम का ऐलान, यहां जानें पूरी डिटेल
* "नवीन उल हक ने .. ", विराट कोहली के साथ हुई झड़प पर गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Elections: Milkipur Assembly Election, CM Yogi और Akhilesh Yadav दोनों के लिए नाक की लड़ाई है