'यह जीत तो...', सुनील गावस्कर ने ओवल में टीम इंडिया की जीत पर दे दिया बड़ा बयान

Sunil Gavaskar React on Team India Oval Test Win vs ENG: एक बेहद रोमांचक मुकाबले में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज़ ड्रॉ करा ली

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sunil Gavaskar React on Team India Oval Test Win vs ENG

Sunil Gavaskar on Team India Oval Test Win vs ENG: किसी भी मुकाबले में जज्बा और जुनून अनुभव पर भारी पड़ सकता है, इसका सबूत शुभमन गिल की युवा और उत्साही भारतीय टीम के रूप में देखने को मिला, जिसने इंग्लैंड की परिस्थितियों में उम्मीदों को धता बताते हुए यहां द ओवल में खेले गए पाँचवें और अंतिम टेस्ट मैच में छह रन से रोमांचक जीत के साथ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज़ 2-2 से बराबर कर ली. सीरीज़ शुरू होने से पहले, कई विशेषज्ञों ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर. अश्विन जैसे दिग्गजों की अनुपस्थिति और तेज़ गेंदबाज़ों के अनुकूल इंग्लैंड के सीज़न का हवाला देते हुए भारत की 1-4 से हार की भविष्यवाणी की थी.

फिर भी, पहली बार टेस्ट कप्तान बने गिल के नेतृत्व में, निडर युवाओं की एक टोली ने मौके का फायदा उठाया, आग का सामना किया और एक ऐसा परिणाम दिया जिसकी कल्पना कम ही लोगों ने की थी.

भारत की जीत पर दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा 

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर बेहद खुश थे और उन्होंने इस जीत को 2021 में ब्रिस्बेन में टीम की जीत से भी बड़ी जीत बताया. उस मौके पर, भारत ने ज़्यादातर सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के गढ़ गाबा को तीन विकेट के अंतर से भेद दिया था. सुनील गावस्कर ने कहा, "यह जीत गाबा से भी बड़ी है."

Advertisement

एक बेहद रोमांचक मुकाबले में, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की प्रेरणादायक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज़ ड्रॉ करा ली, जिससे मेजबान टीम को सीरीज़ जीतने से रोक दिया गया. सोमवार को ओवल में खेले गए रोमांचक मुकाबले में, 374 रनों का बचाव करते हुए भारत ने इंग्लैंड को छह रनों से हरा दिया.

Advertisement

(IANS इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Prayagraj Flood News: प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी में उफ़ान, Ground Report से समझें ताजा हालात