Sunil Gavaskar on RCB defeat: आईपीएल 2024 के पहले मैच में सीएसके (IPL 2024 CSK vs RCB) ने बड़े ही आसानी के साथ आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया. पहले मैच में आरसीबी की रणनीति औसत रही जिसके लेकर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भड़क गए हैं. दरअसल, जब शिवम दुबे बल्लेबाजी कर रहे थे को आरसीबी के गेंदबाज लगातार बाउंसर पर बाउंसर गेंद कर रहे थे. आरसीबी की इस रणनीति को देखकर गावस्कर ने रिेएक्ट किया. सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हार पर अपनी राय दी है.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 के पहले ही मुकाबले में किंग कोहली ने बनाया महारिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट में मचा दी खलबली
गावस्कर ने कहा, "हर तरह से शॉर्ट बॉल आजमाया जा रहा था, लेकिन जब यह काम नहीं कर रही थी... तो ऐसा लगा कि उनके पास और दूसरा कोई रणनीति ही नहीं है. बस यही करना चाह रहे थे.. आपके पास डागर जैसा कोई था, जिसने 6 छह रन देकर 2 ओवर फेंके थे..मैं जानता हूं कि बाएं हाथ के स्पिनर के लिए बल्लेबाज बड़ा शॉट लगाने की कोशिश करेंगे लेकिन आपको ऐसे मैचों में चांस लेना होगा".
गावस्कर ने आगे कहा "मैच में जो हो रहा था वह यह था कि यदि आप बाउंसर को सही से नहीं कर पाते तो आप वाइड दे देंगे, जिसका मतलब है कि आप एक अतिरिक्त रन दे रहे हैं, आप एक अतिरिक्त गेंद फेंकेंगे.. ऐसे में आप जो बाउंसर फेंक रहे हैं वो आपका बाउंसर बहुत सटीक होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा था. आपकी रणनीति मैचों में यकीनन खराब थी और निराशाजनक थी."
इसके अलावा केविन पीटरसन ने भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हार पर अपनी राय रखी और कहा, "अगर मैं आरसीबी का कप्तान फाफ डु प्लेसिस होता तो लक्ष्य का पीछा करने के बारे में सोचता, यह सामान्य विकेट नहीं है जो आप देखते हैं.. आंकड़े आपको एक बात बता सकते हैं, और मैं कभी भी आंकड़ों पर ज्यादा यकीन नहीं करता हूं. आपको परिस्थिति का ध्यान रखना होता है. यह स्पिनरों के लिए विकेट नहीं था, यहां सीम गेंदबाजों को मौका मिला.. मुझे लगता है कि आरसीबी को टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करना चाहिए थे."
बता दें कि आरसीबी की टीम चेपॉक में साल 2008 के बाद से एक बार फिर सीएसके को हरा नहीं पाई है. अब 26 मार्च को सीएसके का मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ होगा.