Sunil Gavaskar on Indian Team: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को टी-20 सीरीज में हार मिली, जिसके बाद पूर्व दिग्गज भारतीय टीम की आलोचना करनी शुरू कर दी लेकिन भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने अपनी बात रखी है और कहा है कि वेस्टइंडीज से हारना कोई शर्म की बात नहीं है लेकिन इस हार से यकीनन टीम मैनेजमेंट को जागने की जरूरत है. वेस्टइंडीज से मिली हार वेक अप कॉल की तरह है. दरअसल, स्पोर्ट्सस्टार के अपने कॉलम में गावस्कर ने लिखा, "एक खिलाड़ी फ्रेंचाइजी लेवल पर अपने खेल से आपको हैरान कर सकते हैं लेकिन जब देश के लिए खेलने की बात आती है तो अलग तरह के दबाव बनता है. देश के लिए खेलना बड़ी बात होती है जिससे आपके ऊपर दबाव भी बनता है. यह एक कदम आगे है, जो फ्रेंचाइज़ी स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों के लिए भी बहुत कठिन हो सकता है..हमने ऐसी कितनी बार देखा है जब अंडर-19 खिलाड़ी टूर्नामेंट से बड़े टूर्नामेंट तक एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाते?
Asia Cup 2023: रवि शास्त्री, संदीप पाटिल और MSK प्रसाद ने मिलकर चुनी टीम इंडिया, चौंकाते हुए इस खिलाड़ी को नहीं दी जगह"
पूर्व भारतीय दिग्गज (Sunil Gavaskar) ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, " अंडर 19 सीनियर टीम में स्विच करना इन खिलाड़ियों के लिए मुश्किल रहा है. अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, " हां, बच्चे बच्चों के खिलाफ खेलते हुए बहुत अच्छे लगते हैं, लेकिन जब वे बड़े लड़को के खिलाफ आते हैं, तो उन्हें अचानक पता चलता है कि जो अंडर-19 स्तर पर केक के टुकड़े जैसा दिखता है, वह सीनियर स्तर पर कीचड़ जैसा है..यही कारण है कि लड़कों के स्तर पर अच्छे दिखने वाले बहुत से लोग वरिष्ठ स्तर पर जाने के लिए इच्छुक पाए गए हैं..यह सिर्फ स्वभाव नहीं है; यहां तक कि स्किल सेट भी फ्रेंचाइजी स्तर पर आवश्यक मानक से काफी नीचे है.. फिर, करोड़ों में खरीदे जाने के बाद, इनमें से कुछ युवा पेट की आग खो देते हैं और बाद में आसान सी यात्रा करके खुश होते रहते हैं और अपने अनुबंध को बढ़ा लेते हैं, भले ही वह कम राशि के लिए ही क्यों न हो.."
गावस्कर ने कहा कि, "वेस्टइंडीज से हारना शर्म की बात नहीं होनी चाहिए, वेस्टइंडीज ने 2 बार टी-20 विश्व कप का खिताब जीता है, उनके खिलाड़ी टी-20 लीग खेलते हैं और शानदार परफॉर्मेंस करते हैं. वेस्टइंडीज टॉप क्लास टी-20 टीम है. इस फॉर्मट में यह टीम काफी मजबूत है. पूर्व कप्तान ने कहा कि टीम मैनेजमेंट को यहां से वेकअप कॉल मिला होगा. हम टी-20 सीरीज में मजबूत टीम के साथ नहीं खेले थे लेकिन फिर भी हमारी टीम से बराबरी का टक्कर दिया जो पॉजिटिव बात रही."
सुनील गावस्कर ने आगे कहा, "भारत को अपना पक्ष मजबूत करने के लिए सुधार करने की जरूरत है. जिन खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया था, उनमें से कुछ बहुत लंबे समय तक नहीं इस टीम में नहीं रह सकते हैं, इसलिए उनके रिप्लेसमेंट को भी बहुत जल्दी ढूंढने की जरूरत है, क्योंकि अगला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप सिर्फ एक साल दूर है.."
--- ये भी पढ़ें ---
* पाकिस्तान को मिलेगा 'युवराज सिंह', इंजमाम -उल -हक के बेटे की बल्लेबाजी में दिखी भारतीय पूर्व दिग्गज की झलक
* यह बल्लेबाज बना World Cup में नंबर-4 का सबसे प्रबल दावेदार, "सुपर परफॉरमेंस" ने पैदा किया अंतर