वर्षों पुरानी तस्वीर में एक साथ नजर आए भारतीय क्रिकेट के 3 लीजेंड, क्या आपने पहचाना?

रोहन गावस्कर ने देश के महान तीन पूर्व क्रिकेटरों की एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में...

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
वर्षों पुरानी तस्वीर में एक साथ नजर आए भारतीय क्रिकेट के 3 लीजेंड, क्या आपने पहचाना?
एक तस्वीर में साथ नजर आए सुनील गावस्कर, मोहिंदर अमरनाथ और कपिल देव
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के 45 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर रोहन गावस्कर (Rohan Gavaskar) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में देश के तीन महान पूर्व क्रिकेटर एक साथ नजर आ रहे हैं. रोहन ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'दशकों की दोस्ती, हंसी, प्रेम और सम्मान !! टीम के खेल की खूबी यह है कि आप जीवन भर के लिए दोस्ती करते हैं.'

रोहन गावस्कर ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर शेयर की है उस तस्वीर में उनके पिता यानी पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ एवं पूर्व कप्तान कपिल देव एक साथ नजर आ रहे हैं. रोहन द्वारा शेयर किए गए इस तस्वीर में तीनों दिग्गज खिलाड़ी एक साथ डिनर करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस तस्वीर को क्रिकेट प्रशंसक भी खुब पसंद कर रहे हैं.

SA vs IND: दक्षिण अफ्रीकी दौरों में अभी तक कुछ ऐसा हाल रहा है भारत का, जानें डिटेल्स

सोशल मीडिया पर इन दिनों पुरानी तस्वीरों को शेयर करने की चलन बड़ी तेजी से बढ़ी है. हाल ही में टीम इंडिया के 41 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी कुछ ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस तस्वीर में वह पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा और अफ्रीकी क्रिकेटर इमरान ताहिर के साथ नजर आए थे.

हरभजन के अलावा बीते कल देश के 49 वर्षीय पूर्व सलामी बल्लेबाज विनोद कांबली (Vinod Kambli) ने भी एक बेहद पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस तस्वीर में 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) समेत कई अन्य खिलाड़ी एक साथ नजर आए थे. कांबली ने इस तस्वीर को कू पर पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा था, 'बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा सलामत रहे दोस्ताना हमारा.'

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

. ​

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: भारत ने रद्द किया पाकस्तीनियों का वीजा, अब सना का क्या होगा? | NDTV India