IND vs AUS: भारत की हार के बाद सुनील गावस्कर की बड़ी भविष्यवाणी, बताया ऑस्ट्रेलिया में किस अंतर से जीतेगी टीम इंडिया

India vs Australia, Sunil Gavaskar: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज की शुरुआत से पहले पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने एक चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sunil Gavaskar: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर सुनील गावस्कर ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है

Sunil Gavaskar Big Prediction for Border Gavaskar Trophy: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू धरती पर 0-3 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम को अब ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की अपनी उम्मीदों को बढ़ा दिया था. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद समीकरण पूरी तरह से बदल गया. भारत अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत जाता तो ऑस्ट्रेलियाई धरती पर दो जीत से उसका काम चल जाता.

लेकिन इस हार ने भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने का पूरा गणित बिगाड़ दिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है और उसे फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए चार मुकाबले जीतने होंगे. ऐसे में भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरे काफी अहम होने वाला है.

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पांच टेस्ट मैचों टेस्ट सीरीज खेलेगी. भारत अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 4-0 से जीतता है तो बिना दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहे, वो फाइनल में पहुंच सकता है, लेकिन अगर परिणाम इसके उलट आए तो भारत को भाग्य की जरुरत पड़ेगी.

Advertisement

भारतीय टीम बीते दो बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर हराने में सफल रही है और फैंस उम्मीद करेंगे कि एक बार फिर टीम इंडिया यह कारनामा करें और जीत की हैट्रिक लगाए. लेकिन इस सीरीज की शुरुआत से पहले पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने एक चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है.

Advertisement

सुनील गावस्कर से जब पूछा गया कि क्या भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी, इसको लेकर उन्होंने इंडिया टुडे से कहा,"नहीं, मुझे नहीं लगता. मैं वास्तव में नहीं लगता. भारत टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से नहीं हरा सकता. अगर ऐसा हुआ तो मैं बहुत खुश होऊंगा. अगर वे ऐसा करते हैं, तो मैं बहुत खुश होऊंगा. लेकिन 4-0. भारत 3-1 से जीत सकता है, 4-0 है... मैं अभी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में बात नहीं कर रहा. अब केवल ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने की कोशिश पर ध्यान केंद्रित करें. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप 1-0,2-0,3-0, 3-1,2-1 जीतते हैं या नहीं. जब जाइए और जीतीए. क्योंकि इस तरह हम सभी भारतीय क्रिकेट प्रशंसक फिर से अच्छा महसूस करने लगेंगे."

Advertisement

बता दें, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली चार टेस्ट सीरीज जीती हैं, सभी 2-1 के अंतर से. इनमें से दो सीरीज ऑस्ट्रेलिया में हुई हैं. आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को टेस्ट सीरीज़ में 10 साल पहले 2014/15 सीज़न में हराया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Sunil Gavaskar: "इसलिए पुजारा और रहाणे की..." सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम की बल्लेबाजी रणनीति पर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: "कुछ उम्रदराज खिलाड़ी हैं जो..." भारत की हार के बाद एडम गिलक्रिस्ट ने सीनियर खिलाड़ियों को लेकर दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
भारत के Youth के लिए मौका ही मौका, 6 Point में समझिए | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article