'अगर कोई बता दे...', सुनील गावस्कर ने बाबर आजम को दिया गुरु मंत्र, मान गए 'बॉबी' तो लगा देंगे रनों का अंबार

Sunil Gavaskar Advice Babar Azam: सुनील गावस्कर ने बाबर आजम की बल्लेबाजी पर बड़ा बयान दिया है. अगर पाकिस्तानी स्टार उनकी सलाह को मान लेते हैं तो वह अपने बुरे दौर से बाहर निकल सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sunil Gavaskar

Sunil Gavaskar Advice Babar Azam: बाबर आजम का बल्ला इन दिनों उनसे रूठा हुआ है. यही वजह है कि लगातार वह विपक्षी टीमों के खिलाफ रनों के लिए जूझते हुए नजर आ रहे हैं. पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज के लगातार खराब प्रदर्शन के बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उनकी बल्लेबाजी शैली पर बड़ा बयान दिया है. यहीं नहीं उन्होंने बाबर आजम की बल्लेबाजी शैली में कुछ तकनीकी खामियां भी निकाली है. अगर वह उन तकनीकी खामियों पर काम करते हैं तो वह अपने खराब दौर से बाहर निकल सकते हैं. 

@Pakistan7867869 के नाम के शख्स ने सुनील गावस्कर और बासित अली का एक वीडियो साझा किया है. जिसमें ये दोनों पूर्व दिग्गज क्रिकेटर बाबर आजम की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. बातचीत के दौरान गावस्कर ने कहा, 'तकनीक के नाते आप मुझसे पूछेंगे तो बाबर को मैं सिर्फ एक ही बात कहूंगा कि अभी जो उनका स्टांस है वो बड़ा खुला हुआ स्टांस है.'

गावस्कर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'कल मैंने 'आज तक' के प्रोग्राम में यही कहा था कि अगर वो स्टांस थोड़ा सा कम कर दे तो दो चीजें होती हैं. एक जब आपके पैर खुलते हैं तो आपको आगे और पिछे जाने के लिए तकलीफ होती है. दूसरी बात यह है कि आपका बैलेंस जब होता है तो आपकी हाइट भी थोड़ी सी बढ़ती है.'

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, 'यहां जब आप नीचे होते हैं तो आपका अंदाजा अच्छा होता है बॉल की बाउंस का, बॉल की मूवमैंट का थोड़ा सा आप अपराइट होते हैं तो थोड़ा सा ज्यादा अंदाजा होता है और ओपनिंग बल्लेबाज को तो वो चाहिए न, हाइट थोड़ी सी चाहिए जहां से आपको दिखाई देता है, तो वो करने की कोशिश करेंगे तो मुझे लगता है कि उनकी जो रन मेकिंग एबिलिटी थी वो वापस आयेगी और उससे सिर्फ पाकिस्तानियों को नहीं पूरी दुनिया को आनंद मिलेगा.'

गावस्कर के मुताबिक, 'क्योंकि उनकी बैटिंग का जो मजा है जो कवर ड्राइव मारते हुए है. परसों देखें उन्होंने मिड विकेट ड्राइव करके जो बाउंड्री मारा था, वो कितना बेहतरीन शॉट था. यह शॉट देखने के लिए दुनिया आतूर है. मैं यही चाहता हूं कि उनको अगर कोई बता दे आपकी तरफ से कि वो ये चीजें करें तो शायद उनकी रन मेकिंग वापस आ जाए.' (अरिंदम के इनपुट के साथ)

Advertisement

यह भी पढ़ें- भारत नहीं यह टीम जीतेगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब, मोहम्मद आमिर ने कर दी भविष्यवाणी

Featured Video Of The Day
Olive Ridley Turtles in Odisha: 9000 किमी की दूरी तय कर मेक्सिको से इंडिया आए मेहमान
Topics mentioned in this article