'बस एक ही मंत्र था...', एमएस धोनी के साथी ने खोला 'माही' का राज, ऐसे बनाते हैं अपनी टीम को चैंपियन

Sudeep Tyagi Big Statement: पूर्व तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी ने एमएस धोनी के बारे में खास बातचीत करते हुए उनकी सफलता का राज खोला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sudeep Tyagi

Sudeep Tyagi Big Statement: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की तुलना दुनिया के महान कप्तानों में होती है. लोग हमेशा यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि आखिर धोनी के पास वह कौन सा फॉर्मूला है, जो उन्हें क्रिकेट की दुनिया में सफल कप्तान बनाता है. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी ने उनकी सफलता का राज खोला है. 

स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ हुई बातचीत के दौरान त्यागी ने कहा कि धोनी की तरफ से खिलाड़ियों को जो सुझाव मिलते थे. खिलाड़ी वहीं करते थे. यही नहीं धोनी खुद जो सुझाव देते थे. वह भी उसे फॉलो करते थे. त्यागी के अनुसार 'थाला' की यही बात उन्हें सफल कप्तान बनाती है. 

भारतीय क्रिकेटर ने यह भी बताया कि धोनी के साथ पक्षपात जैसी कोई चीज नहीं थी. उन्होंने कहा कि वह सभी खिलाड़ियों के साथ समान रूप से व्यवहार करते थे. 

त्यागी ने कहा, 'वह (धोनी) हमसे जो भी कहते थे. हम उसे पूरा करते थे. यहां तक ​​कि जब हम उनसे कोई बात करते थे. वह भी वैसा ही काम करते थे. इससे पता चलता है कि वह इतने सफल कप्तान कैसे बने.'

37 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मैं धोनी की अगुवाई में सीएसके और भारत के लिए खेल चुका हूं. उनके अंदर पक्षपात जैसी कोई चीज नहीं है. वह सभी खिलाड़ियों के साथ सामान रूप से व्यवहार करते हैं. मैच की परिस्थिति के मुताबिक वह खिलाड़ियों का उपयोग करते हैं. यही उनकी सफलता का राज है.'

त्यागी ने बताया कि धोनी का सभी खिलाड़ियों के लिए बस एक ही मंत्र था. खेल के दौरान अपना 100% दें. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों और टीम के अटूट समर्थन ने सीएसके को सबसे सफल टीमों में से एक बना दिया.

Advertisement

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'धोनी का हमेशा से ही सभी खिलाड़ियों के लिए बस एक ही मंत्र था. जब आप मैदान में उतरें तो अपना 100% दें. खेल के दौरान उन्होंने उन्होंने मेरा बहुत समर्थन किया था. उन्होंने सीएसके का भी बहुत समर्थन किया. यही कारण है कि मौजूदा समय में सीएसके की टीम आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ फ्रैंचाइजी में से एक है.'

यह भी पढ़ें- बाबर आजम या इंजमाम उल हक नहीं, यह पाकिस्तानी खिलाड़ी है हरभजन सिंह का पसंदीदा

Featured Video Of The Day
Nagpur Violence Updates: कुल्हाड़ी से घायल हुए DCP Niketan Kadam ने हमले के बारे में क्या बताया
Topics mentioned in this article