Stuart Broad Test Record: स्टुअर्ट ब्रॉर्ड, आपने ये नाम सुना ही होगा. ब्रॉर्ड वही गेंदबाज हैं जिसके खिलाफ युवराज सिंह ने साल 2007 में टी-20 में लगातार 6 गेंद पर 6 छक्के लगाकर करिश्मा कर दिया था. जिस वक्त युवराज ने ब्रॉर्ड को 6 छक्के लगाए थे उस समय इंग्लैंड के इस गेंदबाज की उम्र महज 20 साल या 21साल की रही होगी. उस उम्र में ब्रॉर्ड ने 6 छक्के खा लिए थे. किसी भी गेंदबाज के लिए उसके शुरूआती करियर में ही ऐसा हो जाना किसी डरावने सपने से कम नहीं है. लेकिन इसके बाद भी स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने हिम्मत नहीं हारी और लगातार अपनी गेंदबाजी में सुधार करते रहे.
आज वही 6 छक्के खाने वाला गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में इतिहास बना चुका है. स्टुअर्ट ब्रॉर्ड टेस्ट में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं. ब्रॉर्ड जेम्स एंडरसन (James Anderson) के साथ टेस्ट में 600 विकेट हासिल करने में केवल दूसरे तेज गेंदबाज हैं.
खुद बदली किस्मत
स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने अपनी किस्मत खुद बदली है. इसका श्रेय उनको ही जाना चाहिए. 16 साल पहले हुए उस अनहोनी को पीछे छोड़ते हुए ब्रॉर्ड ने खुद को उन गेंदबाजों की श्रेणी में पहुंचा दिया है जिसे महान गेंदबाज के तौर पर याद किया जाएगा. ब्रॉर्ड ने अपने करियर में 600वां विकेट 166वें टेस्ट में हासिल किया. इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने अपने 600 टेस्ट विकेट में से 394 विकेट इंग्लैंड में चटकाए हैं तोवहीं 206 टेस्ट विकेट विदेशी सरज़मीं पर लेने में सफल रहे हैं. अपने टेस्ट करियर में 20 बार ब्रॉर्ड ने 5 विकेट हॉल करने में सफलता पाई है. वहीं, टेस्ट मैच में 10 विकेट 3 बार हासिल किए हैं. ब्रॉर्ड ने टेस्ट में साल 2013 में सबसे ज्यादा विकेट (62) लिए थे.
टेस्ट करियर में इन टीमों के खिलाफ लिए हैं विकेट
ब्रॉर्ड ने टेस्ट में अबतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 149 विकेट, बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट, भारत के खिलाफ 74 विकेट, आयरलैंड के खिलाफ 13 विकेट, न्यूजीलैंड के खिलाफ 94 विकेट, पाकिस्तान के खिलाफ 67 विकेट, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 89 विकेट, श्रीलंका के खिलाफ 33 विकेट और वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 73 विकेट अबतक चटका चुके हैं.
टेस्ट, वनडे और टी20 में रिकॉर्ड
स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने टेस्ट में 600 विकेट तो वहीं वनडे में 178 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा टी-20 में उनके नाम अबतक 65 विकेट दर्ज है.
टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज
स्टुअर्ट ब्रॉर्ड टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज हैं. मुरलीधरन ने टेस्ट में सबसे ज्यादा 800 विकेट लिए हैं. दूसरे नंबर पर शेन वार्न हैं. वार्न ने 708 विकेट लिए हैं. वहीं, जेम्स एंडरसन ने 689 टेस्ट विकेट अबतक ले चुके हैं. अनिल कुंबले ने 619 और ब्रॉर्ड ने 602 विकेट अबतक लिए हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: मां ने फोन पर दिया आशीर्वाद, तो मुकेश कुमार का खुल गया खाता, पेसर बोले कि मां यह नहीं जानतीं...
* तूफानी थ्रो के आगे फेल 'सुपरफिट' विराट कोहली, ऐसे हुए रन आउट, गुस्से से पटका बल्ला, Video