वैभव सूर्यवंशी या ऋषभ पंत नहीं, बल्कि यह बल्लेबाज है यूथ ODI का किंग, महज 13 गेंदों में जड़ा है फिफ्टी

Vaibhav Suryavanshi, India Under-19 vs England Under-19 3rd Youth ODI: यूथ ODI में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर स्टीव स्टोक के नाम दर्ज है. जिन्होंने पिछले साल स्कॉटलैंड के खिलाफ महज 13 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर ली थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Vaibhav Suryavanshi
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच 3 जुलाई 2025 को तीसरा यूथ वनडे नॉर्थम्प्टन में खेला गया.
  • वैभव सूर्यवंशी ने 20 गेंदों में 50 रन बनाकर भारत की तरफ से यूथ वनडे में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया.
  • भारत के ऋषभ पंत ने 2026 में 18 गेंदों में अर्धशतक बनाकर सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
  • दक्षिण अफ्रीके के स्टीव स्टोक का यूथ वनडे में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड 13 गेंदों में 50 रन है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Vaibhav Suryavanshi, India Under-19 vs England Under-19 3rd Youth ODI: भारत अंडर-19 टीम और इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच जारी यूथ वनडे का तीसरा मुकाबला बीते कल (02 जुलाई 2025) नॉर्थम्प्टन में खेला गया. जहां टीम इंडिया के युवा सितारा वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर प्रचंड लय में नजर आए. लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने भारतीय टीम की तरफ से पारी का आगाज किया. इस बीच महज 20 गेंदों में 50 रन जड़ दिए. जिसके साथ ही उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह भारत की तरफ से यूथ वनडे में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

पहले स्थान पर इस स्टार का कब्जा

वैसे भारत की तरफ से यूथ वनडे में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड फिलहाल मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम दर्ज है. जिन्होंने 2016 में नेपाल के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में पचासा जड़ दिया था. उस मुकाबले में वह 18 गेंद में 52 रन बनाने में कामयाब हुए थे.

स्टीव स्टोक के नाम दर्ज है यूथ वनडे में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड

यूथ वनडे में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड किसी भारतीय या एशियाई बल्लेबाज के नाम नहीं, बल्कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज स्टीव स्टोक के नाम दर्ज है. जिन्होंने पिछले साल यानी कि 2024 में स्कॉटलैंड के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 13 गेंदों में 50 रन ठोक दिए थे. उसके बाद से खबर लिखे जाने तक यह बड़ा रिकॉर्ड उन्हीं के नाम दर्ज है.

Advertisement

तीसरे यूथ वनडे में 86 रन बनाने में कामयाब रहे वैभव

तीसरे यूथ वनडे मुकाबले में पारी का आगाज करते हुए वैभव सूर्यवंशी महज 31 गेंद में 277.41 की स्ट्राइक रेट से 86 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को छह चौके और नौ बेहतरीन छक्के देखने को मिले.

Advertisement

परिणाम यह रहा कि इंग्लैंड की तरफ से जीत के लिए मिले 269 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 34.3 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. बारिश की वजह से यह मुकाबला 50-50 ओवरों के बजाय 40-40 ओवरों का खेला गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी की सुनामी, 31 गेंद में तूफानी पारी खेल अंग्रेजों के उड़ाए होश, यूथ ODI में बना दिया महारिकॉर्ड

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mumbai News: कैसे 11वीं में Fail करने वाले छात्र का परिश्रम उसे IIT Roorkee तक ले गया?
Topics mentioned in this article